8 अक्टूबर को टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला ICC वनडे मैच (World Cup 2023) खेलना है। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होने वाला है। वहीं, भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट गए हैं। लेकिन विश्वकप (World Cup 2023) से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि टीम के धाकड़ बल्लेबाजों को टीम से अचानक बाहर कर दिया गया। चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि इस खिलाड़ी की टीम में वापसी कब होगी?
World Cup 2023 से पहले टीम इंडिया को लगा झटका
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है। अब दो मुकाबलों में दोनों टीमों का आमना सामना हो चुका है. दोनों ही मैच में भारतीय टीम ने केएल राहुल की कप्तानी खतरनाक प्रदर्शन करते हुए कंगारूओं को रौंदते हुए सीरीज पर जीत दर्ज किया है. आखिरी मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा। इस श्रृंखला में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा है।
लेकिन इसी बीच रोहित शर्मा एंड कंपनी को तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल को अचानक टीम से बाहर कर दिया गया है। दरअसल, शुभमन गिल को तीसरे एकदिवसीय मैच के लिए रेस्ट मिला है। हालांकि, वह वॉर्मअप मैच के जरिए टीम में वापसी करेंगे।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
World Cup 2023 से पहले किया है दमदार प्रदर्शन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की बात करें तो इसमें भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा है। टीम इंडिया ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले मैच में टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीत दर्ज की, जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में शुभमन गिल ने 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। दूसरे मैच में युवा बल्लेबाज ने शतक जड़ते हुए 104 रन ठोके। इस प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल को वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का प्रमुख खिलाड़ी माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा