Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया घोषित हो चुकी है। 18 जनवरी को मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जिसके कंधों पर भारत को 2013 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने की अहम जिम्मेदारी होगी। इस बीच टीम इंडिया के एक मैच विनिंग खिलाड़ी ने रातों-रात संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। इस धाकड़ खिलाड़ी को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी किसी टीम (Team India) ने भाव नहीं दिया था, जिसके बाद इन्होंने यह बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है।
इस दिन करूंगा संन्यास का ऐलान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/20/00oSmTrHb6fVPSZgbwCO.png)
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इनसाइड स्पोर्ट्स से खास बातचीत में कहा, ''जिस मैं 140 प्रतिघंटा की गति से गेंदबाजी नहीं कर पाऊंगा, उस दिन मैं क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दूंगा।" उमेश यादव (Umesh Yadav) ने आगे यह भी कहा कि,
"मेरा नाम नीलामी में काफी देर के बाद आया था और तब तक सभी फ्रेंचाईजी के पास पैसे लगभग खत्म हो चुके थे। मैं इसको लेकर बहुत निराश और बेहद परेशान हूं। लेकिन फिर भी यह काफी ठीक है और मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं। मैंने अपने पैर की सर्जरी करवाई है और मुझे लगता है कि मैं अभी भी 140 से अधिक तेज गेंद फेंक सकता हूं और मैं आगे भी ऐसे ही गेंदबाजी करता रहूंगा।''
इस दिन खेला था आखिरी मैच
37 साल के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भारत (Team India) के लिए 28 मई 2010 को वनडे डेब्यू किया था। जबकि अगले साल 2011 में उन्हें भारत के लिए टेस्ट में पदार्पण किया, तो वहीं, 2012 में श्रीलंका के खिलाफ उमेश को टी20आई डेब्यू करने को मिला था। उमेश ने भारत के लिए 57 टेस्ट, वनडे और 9 टी20आई मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 170, 106 और 12 विकेट झटके हैं। उमेश ने भारत के लिए अंतिम कोई मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल खेला था, जिसके बाद से ही वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
उमेश आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के लिए कुल 148 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 144 विकेट झटके हैं। उमेश को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में 2 करोड़ की ओपनिंग बिड पर कोई खरीदार नहीं मिला था, जिसके चलते उन्हें अनसोल्ड रहना पड़ा। वह इस सीजन आईपीएल में खेलते दिखाई नहीं देंगे।
ये भी पढ़ें- अनलकी रहे ये 3 खूंखार भारतीय खिलाड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शामिल होने के करीब पहुंचकर भी 15 सदस्यीय टीम से हुए बाहर
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आई हैरान कर देने वाली खबर, जसप्रीत बुमराह को अचानक बना दिया गया कप्तान