इंग्लैंड टी20-ODI सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, 4 खिलाड़ी चोटिल, नहीं लेंगे हिस्सा
Published - 08 Jan 2025, 04:52 AM

Table of Contents
Team India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद फैंस को अब भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज देखने को मिलेगी. वहीं 6 फरवरी से 3 वनडे सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम 15 सदस्यीय दल का ऐलान तक चुकी है. लेकिन, भारत का स्क्वाड जल्द ही रिलीज किया जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत के 1 या 2 नहीं बल्कि 4 बड़े खिलाड़ी इंजरी के जूझ रहे रहे हैं. जिनकी रिकवरी की वजह से भारतीय दल के ऐलान में देरी हो रही है. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में ये 4 चोटिल खिलाड़ी हिस्सा नहीं बन पाएंगे. आइए जानते हैं उन 3 प्लेयर्स के बारे में...
इंग्लैंड टी20-ODI सीरीज से पहले Team India के 4 खिलाड़ी चोटिल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/07/4TZPU31TJgeVa1YMQXUa.png)
1. मोहम्मद शमी
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल से ही बाहर चल रहे हैं. उन्होंने उसके बाद से कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है. हालांकि, उन्हों पैर की सर्जरी के बाद घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लिया. लेकिन, दोबारा उनकी इंजरी उबर आई. उनके घुटने पर अभी सूजन है. ऐसे में शमी रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. उनकी फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें इस सीरीज से बाहर ही रखा जा सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बीसीसीआई उन्हें टीम में शामिल कर कोई जोखिम नहीं लेना चाहेंगी.
2. जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करीब एक महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सभी 5 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पैट कमिंस के बाद सबसे ज्यादा ओवर्स भी फेंके. जिसकी वजह से उनकी पीठ की समस्या दोबारा से उबर आई है. जसप्रीत बुमराह को ग्रेड 1 की चोट है तो उन्हें ठीक होने में लंबा समय लग सकता है. जिसकी वजह से बीसीसीआई उन्हें इस सीरीज में रेस्ट दे सकते हैं. अगर वह, चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो जाए तो कोई हैरानी नहीं होगी. क्योंकि, उन्हें फिट होने में कम से कम 3 महीने लग सकते हैं.
3. रियान पराग
टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) भी चोटिल चल रहे हैं. वह बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं चुना गया था. वहीं इंग्लैंड केखिलाफ भी उनका खेल पाना संभव नहीं दिख रहा है. ऐसे में रियान पराग 22 जनवरी तक रिकवर हो पाएंगे या नहीं इस पर अभी तक कुछ अपडेट सामने नहीं आया है. यहीं कारण है खेल एक्सपर्ट उन्हें इस दौरे के लिए टीम के स्क्वाड में ही शामिल नहीं कर रहे हैं.
4. कुलदीप यादव
इस लिस्ट में चौथा नाम टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव का है. वह ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया. उन्होंने अभी तक नेट सत्र में हिस्सा नहीं लिया है. जिसके बाद उनका इंग्लैंड के खिलाफ बाहर होने का बड़ा खतरा मंडराने लगा है. बता दें कि कुलदीप यादव लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया के अभिन्न अंग रहे हैं. अगर, उनका इस सीरीज में सिलेक्शन नहीं होता है तो वह चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो सकते हैं.
Tagged:
jasprit bumrah Mohammed Shami Indian Cricket Coach Ind vs Eng