रणजी खेलने लायक भी नहीं हैं ये भारतीय बल्लेबाज, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भी चुना जाना तय
Published - 07 Jan 2025, 10:41 AM

Table of Contents
ICC Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह विफल साबित हुए. इस सीरीज में सभी दिग्गज बल्लेबाजों ने निराश किया. वहीं अब इस सीरीज के बाद 19 जनवरी से चैंपियन ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है. जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के हाथ में हैं.
लेकिन, भारतीय टीम में अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल पर खेलेगी. इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से फ्लॉप रहे एक खिलाड़ी हर हाल में चैंपियंस ट्रॉफी में चुना जा सकता है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं....
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने बल्ले से किया निराश
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/07/oWbiOj8gN6R3YC8uVPqE.png)
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार मिली. इसी के साथ भारत का सीरीज जीतने का सपना अधूरा रह गया. इस सीरीज में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत के स्क्वाड में चुना गया था. लेकिन, उन्होंने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया. शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मुकाबले खेले.
जिसमें उन्होंने 6 पारियों में 31, 28, 1, 20 और 13 रन बनाए. वहीं बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले. बता दें कि गिल से इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ी होने के नाते बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन, उन्होंने निराश किया.
ICC Champions Trophy में चुना जाना तय!
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की घोषणा कर दी गई है. 19 फरवरी से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. जबकि भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 12 जनवरी तक टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकता हैं. आईसीसी 13 जवनरी डेडलाइन घोषित की है.
ऐसे में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर शुभमन गिल को चैपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में चुन सकते हैं. उनका बल्ला BGT में भले ही ना चला हो मगर वह मध्य क्रम में भारत के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं. वनडे में उनका 58.20 का औसत है. जिसका फायदा भारत को मिल सकता है.
भारत का चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल
- 20 फरवरी - भारत बनाम बांग्लादेश
- 23 फरवरी - भारत बनाम पाकिस्तान
- 2 मार्च - भारत बनाम न्यूजीलैंड
Tagged:
ICC Champions Trophy 2025 shubman gill ICC Champions Trophy