दादा ने कहा भारत जीत सकता है इंग्लैंड सीरीज, एक हार से नहीं पता चलता टीम खराब या अच्छी...

author-image
Sonam Gupta
New Update
BCCI ने निकाला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को वापस भेजने का तरीका, सख्त नियमों का निकला तोड़

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और Team India के बीच खेले जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होने वाली है। हालांकि इससे पहले भारत ने टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाया है और अब यदि भारत ये सीरीज जीतता है, तो कहीं ना कहीं ये उनके लिए जख्मों पर मरहम जैसा होगा। अब सीरीज शुरु होने से पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी की विनर टीम को लेकर टिप्पणी की है।

इंग्लैंड सीरीज जीत सकती है Team India

Team India-England Tour

भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। उस हार के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने पहली बार Team India मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज से पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि टीम इंडिया इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत सकती है। सौरव गांगुली ने न्यूज 18 से कहा,

'टीम इंडिया बेहतरीन क्रिकेट खेलेगी। एक मैच से टीम खराब या अच्छी नहीं होती। ये लंबी सीरीज है और दोनों टीमों के पास जीतने का मौका है।'

Team India के पास है अच्छा मौका

team india

Team India के पास इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का ये बेहतरीन मौका है। असल में भारतीय टीम जून में ही इंग्लैंड आ चुकी है और उनके पास इंग्लैंड के खिलाफ तैयारी करने का मौका है। इसके अलावा इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टीम 20 जुलाई से काउंटी इलेवन के साथ पहला प्रैक्टिस मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। ये प्रैक्टिस मैच Team India के लिए अहम होगा, क्योंकि इससे भारतीय टीम इंग्लिश परिस्थितियों में खुद को ढ़ाल सकती है। रविचंद्रन अश्विन ने तो छुट्टियों के खत्म होने से पहले ही सरे के लिए एक मैच खेल लिया है।

भारत ने 2007 में आखिरी बार राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी। अब विराट कोहली के पास सीरीज जीतने का ये बेहतरीन मौका है। देखना दिलचस्प होगा की 4 अगस्त से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज में कौन सी टीम अपने नाम का परचम लहराती है।

सौरव गांगुली टीम इंडिया कोरोना वायरस इंग्लैंड बनाम भारत