इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरु होने वाली है। बायो बबल में एंट्री करने से पहले Team India के सभी खिलाड़ी पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हो गए हैं। जिन खिलाड़ियों को भारत में COVID-19 की वैक्सीन की पहली खुराक मिली थी, उन्हें 7 और 9 जुलाई को दूसरी खुराक का टीका लगाया गया था। हालांकि अभी भी उन्हें कोविड टेस्ट से गुजरना होगा।
पूरा हुआ Team India का वैक्सिनेशन
Oops, I did it again 🎶 #fullyvaccinated #mshami11 #covid #covid_19 #india #uk #london #healthy pic.twitter.com/70CAiyReNE
— Mohammad Shami (@MdShami11) July 9, 2021
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले Team India का टीकाकरण पूरा हो गया है। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद खिलाड़ियों को 20 दिन की छुट्टी दी गई थी, जो अब पूरी होने को है। 15 जुलाई को खिलाड़ी बायो बबल में दोबारा एंट्री करेंगे, मगर इससे पहले उन्हें कोविड-19 टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
भारत में उड़ान भरने से पहले जिन खिलाड़ियों को भारत में COVID वैक्सीन की पहली खुराक मिली थी, उन्हें 7 और 9 जुलाई को दूसरी खुराक का टीका लगाया गया था। मोहम्मद शमी ने अपनी दूसरी वैक्सीन की दूसरी डोज की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर भी की है। क्रिकबज के अनुसार, खिलाड़ियों की टीकाकरण प्रक्रिया के पूरे होने के एक दिन बाद टेस्ट का पहला दौर शुरू हो चुका है। खिलाड़ियों के साथ यात्रा कर रहे परिवार के सदस्यों का भी टेस्ट किया गया।
इंग्लैंड में सख्त नियमों का करना होगा पालन
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ खेली गई सीमित ओवर सीरीज के 48 घंटों के बाद ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के भीतर 7 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तरह से दूसरी टीम को तैयार करके मैदान पर उतारना पड़ा। इस बीच, केंट काउंटी की ओर से एक खिलाड़ी सकारात्मक निकला जिससे पूरी टीम को अलग-थलग कर दिया गया। सोमवार को एसेक्स के खिलाफ डर्बीशायर का मैच डर्बीशायर की ओर से एक सकारात्मक मामले के बाद रद्द कर दिया गया था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि Team India के खिलाड़ी डरहम में 'बबल' में नहीं होंगे, बल्कि वे सख्त प्रोटोकॉल के साथ बायो सुरक्षित वातावरण में होंगे। ओवल में सरे के लिए काउंटी मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन को छोड़कर सभी खिलाड़ी इस समय छुट्टियां इंज्वॉय कर रहे हैं। इसलिए कहना गलत नहीं होगा की अब खिलाड़ियों को नियमों का सख्त से पालन करना होगा। 15 जुलाई को सभी खिलाड़ी नॉर्टिंघम में एकत्र होंगे।