दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को मिले दूसरे द्रविड़ और लक्ष्मण, अगले 10 साल टेस्ट क्रिकेट पर करेंगे राज
Published - 04 Jan 2024, 10:56 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का नाम काफी सम्मान के साथ लिया जाता है. इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने करियर में खासकर टेस्ट क्रिकेट में दर्जनों यादगार पारियां खेलते हुए न सिर्फ भारत को हार से बचाया है बल्कि अनगिनत मौकों पर यादगार जीत भी दिलाई है. टेस्ट क्रिकेट में इन दोनों की जोड़ी से विपक्षी गेंदबाज खौफ खाया करते थे क्योंकि इन दोनों में लंबी पारी खेलने की काबिलीयत थी. संन्यास ले चुके इन दोनों ही खिलाड़ी फिलहाल भारतीय क्रिकेट से जुड़े हैं. द्रविड़ टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच हैं तो लक्ष्मण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक हैं.
बल्लेबाजी के साथ रहे बेहतरीन स्लिप फिल्डर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Rahul-Dravid-.jpg)
राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन बल्लेबाज तो थे ही स्लिप के शानदार फिल्डर भी थे. इनके पास से गेंद का छिटकना काफी मुश्किल था. राहुल ने 164 टेस्ट मैच खेले हैं और 210 कैच लपके हैं जबकि लक्ष्मण ने 134 टेस्ट में 135 कैच पकड़े हैं. इन दोनों के संन्यास के बाद भारतीय टीम स्लिप के क्षेत्र में अच्छे फिल्डर की कमी महसूस करती रही है लेकिन ये कमी साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज पूरी हो गई लगती है.
ये दो खिलाड़ी करेंगे भरपाई
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Shubman-Gill-Yashasvi-Jaiswal-.jpg)
राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण का बतौर स्लिप फिल्डर टीम इंडिया (Team India) को विकल्प मिल गया है. साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दौरान जिस तरह यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने स्लिप में फिल्डिंग की है उसने इस क्षेत्र में भारत की परेशानी को लंबे समय के लिए दूर कर दिया है. इन दोनों युवा खिलाड़ियों ने हैरान करने वाले कैच पकड़ते हुए अफ्रीकी बल्लेबाजों को पेवेलियन भेजा है.
ऐसा रहा प्रदर्शन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Yashasvi-Jaiswal-.jpg)
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल ने टेस्ट सीरीज में स्लिप में टीम इंडिया (Team India) के लिए शानदार फिल्डिंग की है और उस क्षेत्र को सबसे सुरक्षित बना दिया है. जायसवाल ने सीरीज में 3 जबकि गिल ने 1 कैच लिए हैं. यशस्वी फिलहाल 22 और गिल 24 साल के हैं. इन दोनों को टीम इंडिया का भविष्य माना जाता है. ऐसे में बल्लेबाजी के साथ ही भारत की स्लिप कैचिंग का भविष्य भी इन दोनों के साथ सुरक्षित रहेगा.
ये भी पढ़ें- ‘मुझे सिर्फ टेस्ट…’, अफ्रीका के परखच्चे उड़ाने के बाद घमंड में मोहम्मद सिराज, दे डाला ऐसा बयान, हैरत में मेजबान टीम
ये भी पढ़ें- 2024 में चमकेगी जडेजा की किस्मत, टीम इंडिया में मिलने जा रहा है ये बड़ा पद, रोहित-विराट सिर झुका कर मानेंगे हर बात
Tagged:
shubman gill Rahul Dravid yashasvi jaiswal team india vvs laxman