Team India साल 2022 में सफलता के नए आयामों को छू रही है। हाल ही में भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में फॉर्मेट की सबसे मजबूत टीम को 3-0 से हराकर भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पर कब्जा कर लिया है। टीम इंडिया ने इस मुकाम को ऐसे वक्त में हासिल किया है। जब टीम के ज्यादातर स्टार खिलाड़ी टीम में मौजूद नहीं थे, उनकी जगह युवा खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया और भारत को टी20 फॉर्मेट में अव्वल स्थान दिलाया। अब टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टीम के इस बेहतरीन प्रदर्शन का कारण बताया है।
Dinesh Karthik ने बताया नंबर-1 बनने का राज
टी20 विश्वकप 2021 में भारत की शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया (Team India) के टी20 खेलने के फॉर्मूला पर सवाल उठाए जाने लगे थे। इस आईसीसी टूर्नामेंट के बाद टीम में कई तरह के बदलाव भी किए गए हैं। जिसका नतीजा भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुई 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी देखा गया है। इस सीरीज में भारत अजेय रहा है, टीम के इस शानदार प्रदर्शन पर भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि मजबूत बेंच स्ट्रेंथ के कारण भारतीय टीम को इस प्रारूप में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि,
"मुझे लगता है कि यह खिलाड़ियों की गुणवत्ता है। जब आप समय के साथ अच्छी टीमों के बारे में बात करते हैं, तो भारत के पास बड़ी बेंच स्ट्रेंथ है। यदि आप इस सीरीज को देखते हैं, तो उन्होंने तीसरे टी-20 में विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया था। वहीं जसप्रीत बुमराह भी टीम में शामिल नहीं थे। लेकिन इसके बावजूद, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से आश्चर्यजनक जीत दर्ज की है, जो एक बहुत अच्छी टी-20 टीम है।"
विंडीज के खिलाफ Team India के युवा खिलाड़ियों ने दिखाया था दम
वेस्टइंडीज जैसी टी20 की सबसे मजबूत टीम के सामने लवाजाब प्रदर्शन करने के बाद भारतीय युवा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास में गजब का इजाफा हुआ होगा। इस सीरीज में Team India के लिए सबसे बड़े मैच विनर दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव उभर कर आए हैं। उन्होंने इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी हासिल किया था।
सूर्य का साथ देने के लिए टीम में वेंकटेश अय्यर के रूप में हरफनमौला खिलाड़ी भी मौजूद था। वेंकटेश 3 में से 2 मैचों में नाबाद रहते हुए टीम इंडिया (Team India) के लिए मैच विनिंग पारियां खेली है। इसके अलावा गेंदबाजी क्रम में हर्षल पटेल और सीरीज में डेब्यू करने वाले रवि बिश्नोई का प्रदर्शन भी बेमिसाल रहा था।
नंबर-1 बने रहने के लिए श्रीलंका को देनी होगी मात
अब Team India को आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर काबिज रहने के लिए श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी विरोधी टीम को क्लीन स्वीप करना होगा। भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज आज यानी 24 फरवरी से होने वाला है। सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में चिंता की बात ये है कि सीरीज से ठीक पहले वेस्टइंडीज सीरीज में टीम इंडिया के सबसे बड़े नायक सूर्यकुमार यादव चोट के चलते बाहर हो चुके हैं।