Deepak chahar ruled out of T20 Series

IND vs SL: इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) आगामी भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। टीम इंडिया को ये बड़ा झटका लगा है,  भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में दीपक चाहर चोटिल हो गए थे। जिसके चलते अब उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ Deepak Chahar हुए थे चोटिल

IND vs SL: Team India को लगा बड़ा झटका, Deepak Chahar हुए T20I सीरीज से बाहर

दीपक चहर (Deepak Chahar) को हाल ही में खत्म हुई भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के आखिरी मैच में मौका दिया गया था।  इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे थे। सिर्फ 11 गेंदों में दीपक ने विंडीज टीम के 2 बल्लेबाजों को पवेलीयन वापिस भेज दिया था। लेकिन अपने कोटे के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद के लिए रन अप लेते हुए दीपक की मांसपेशियों में खिचाव आ गया है। दर्द इतना ज्यादा था कि दीपक (Deepak Chahar) बिना गेंद डाले ही मैदान पर लेट गए। इसके बाद टीम के चिकित्सक आए और दीपक को बिना ओवर पूरा किये मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

Team India की बढ़ी मुश्किलें

Team India

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी एक के बाद एक इंजरी का शिकार हो रहे हैं। इससे पहले दायें हाथ के बल्लेबाज के. एल राहुल और अक्षर पटेल चोटिल होने के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए थे। अब भारतीय तेज गेंदबाजी क्रम का मोर्चा संभाल रहे दीपक चाहर (Deepak Chahar) के चोटिल होने से भारतीय टीम की परेशानियों में इजाफा हो गया है। साथ ही भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज में दीपक की जगह किस गेंदबाज को टीम में शामिल किया जाएगा। इसको लेकर अभी किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं हो पाई हैं।

24 फरवरी से होगा T20I सीरीज का आगाज

IND vs SL 1st T20

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी 2022 से होने वाली है। इस सीरीज का पहला मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी ईकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए लखनऊ पहुंच चुकी है। इसके बाद इस सीरीज के बाकी 2 मैच बीसीसीआई के तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार 26 और 27 फरवरी को मोहाली में खेले जाएंगे। इन सभी मैचों की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी।