वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया में पसरा मौत का मातम, इस भारतीय खिलाड़ी का अचानक हुआ निधन, सदमे में पूरा खेमा
Published - 23 Oct 2023, 11:42 AM

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं। टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों को खासा प्रभावित कर रहे हैं। जहां एक तरफ भारतीय टीम के प्रदर्शन से फैंस काफी खुश हैं तो वहीं दूसरी तरफ वर्ल्ड कप के बीच भारतीय खेमे में मातम का माहौल पसर गया है। दरअसल, टीम (Team India) के पूर्व कप्तान की अचानक मृत्यु हो गई है। इस खिलाड़ी की मौत से खेल जगत सदमे में है। सेलिब्रिटीज से लेकर क्रिकेटरों तक हर कोई उनके निधन पर दुख जताने लगा और श्रद्धांजलि देने लगा
वर्ल्ड कप के बीच Team India में पसरा मातम
23 अक्टूबर को टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और स्पिन की दुनिया के जादूगर कहे जाने वाले बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह लंबे समय से बीमार हैं। उनके निधन से खेल जगत सदमे में है। बिशन सिंह बेदी के निधन की खबर जैसे ही सामने आई, सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है। इसके बाद से ही भारतीय टीम के खिलाड़ी उनके निधन पर दुख जताने लगे और श्रद्धांजलि देने लगे। बता दें कि बिशन सिंह बेदी ने 22 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। उन्होंने लगभग 13 सालों तक टेस्ट क्रिकेट खेला है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Team India के मैनेजर भी रहें
गौरतलब है कि अमृतसर में जन्मे स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने घरेलू सर्किट पर दिल्ली के लिए क्रिकेट खेला है। 1966 से 1978 तक वह भारत की गेंदबाजी इकाई का प्रमुख हिस्सा रहे। 1990 में हुए न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के मैनेजर की भूमिका निभाई थी।
टीम इंडिया के सिलेक्टर होने के अलावा वह मनिंदर सिंह और मुरली कार्तिक जैसे कई धाकड़ स्पिनरों के गुरु भी थे। बिशन सिंह बेदी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में 370 मैचों में 1,560 विकेट झटकाई है। उन्होंने 31 दिसंबर 1966 को ईडन गार्डंस में टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 67 टेस्ट मैच में 266 विकेट ली थी, जबकि दस वनडे मैच में उनके नाम सात विकेट थे।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
indian cricket team team india World Cup 2023 Bishan Singh Bediऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर