ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ चयन, RCB-DC के 9 खिलाड़ियों को किया गया शामिल
Published - 11 Jul 2025, 02:27 PM | Updated - 11 Jul 2025, 02:59 PM

Table of Contents
Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज (England vs India) में दोनों टीमों के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। शुभमन गिल की कप्तानी में युवा टीम इंडिया ने जिस तरह विदेशी धरती पर जज्बा दिखाया है, उसने हर क्रिकेट प्रेमियों के दिल में जोश भर दिया है। गेंदबाजों की धार और बल्लेबाजों की संयमित रणनीति ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है।
इंग्लैंड की चुनौती के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की खास बात यह है कि चयनकर्ताओं ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजियों जैसे RCB और DC से जुड़े कई उभरते सितारों पर भरोसा जताया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के कुल 9 खिलाड़ी टीम (Team India) में जगह बना पाए हैं, जो इस दौरे में टीम की रीढ़ बन सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Team India का हुआ ऐलान
जहां भारतीय पुरुष टीम पांच मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम (Team India) का सामना कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला ए टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। दोनों टीमों के बीच तीनों प्रारूपों की सीरीज खेली जाएंगी। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है।
हालांकि, स्मृति मांधना और हरमनप्रीत कौर समेत कई सीनियर खिलाड़ी टीम से बाहर हैं। इस टीम की कप्तानी का जिम्मा अनुभवी स्पिनर राधा यादव को सौंपा गया है। लंबे समय से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन कर रही 25 वर्षीय खिलाड़ी अब कप्तानी की भूमिका में अपना नेतृत्व कौशल दिखाने को तैयार हैं। उनके साथ उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगी मिन्नु मणि, जिन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से बीते समय में खूब प्रभावित किया है।
RCB के 4 खिलाड़ियों को मिला मौका
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की चार खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम (Team India) का हिस्सा हैं, वे हैं राघवी बिष्ट, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत और जोशिता वीजे।इन चारों ने हालिया घरेलू टूर्नामेंटों और महिला प्रीमियर लीग में दमदार प्रदर्शन किया था। श्रेयंका पाटिल की बात करें तो वह गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने में सक्षम हैं। वहीं राघवी बिष्ट ने लगातार विकेट निकालकर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है। प्रेमा रावत और जोशिता भी मौके की तलाश में हैं और इस दौरे पर उन्हें खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी का भी हुआ चयन
बात की जाए दिल्ली कैपिटल्स तो इस टीम से राधा यादव के अलावा मिन्नु मणि, शेफाली वर्मा, नंदिनी कश्यप और तितास साधु को भी इस टीम में जगह दी गई है। तितास का नाम पिछले कुछ महीनों में काफी उभरा है। उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप और महिला एशिया कप में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। नंदिनी कश्यप की विकेटकीपिंग और तेज बल्लेबाजी टीम को मजबूती देती है। मुंबई इंडियंस की 30 वर्षीय खिलाड़ी सजना संजीवन भी टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर