BCCI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी महीने की 9 तारिख यानी 9 जून से 5 मैचों की एक रोचक T20 सीरीज़ खेली जाएगी. जिसकी मेज़बानी भारत कर रहा है. इस सीरीज़ में केएल राहुल को टीम का कप्तान चुना गया है, वहीं ऋषभ पंत को उप कप्तान. सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज़ से आराम दिया गया है. हालांकि सीरीज़ का आगाज़ होने से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर एक बहुत बड़ा निर्णय किया है.
सीरीज़ शुरू होने से पहले देना होगा फिटनेस टेस्ट-BCCI
आपको बता दें कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात का फैसला किया है कि 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ शुरू होने से पहले उन सभी खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट देना होगा जो टीम में शामिल हैं. आईपीएल 2022 समाप्त होने के बाद 5 जून या उससे पहले ही सभी खिलाड़ी बैंगलोर की एनसीए अकादमी में जमा होंगे और वहां के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण और फ़िज़ियो नितिन पटेल के अंडर अपना फिटनेस टेस्ट देंगे. बीसीसीआई (BCCI) के एक सीनियर ऑफिशियल ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया,
"दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए सभी खिलाड़ियों को एनसीए में एक फिटनेस शिविर के लिए इकट्ठा होना होगा. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि उनमें से कई खिलाड़ी हल्की-फुल्की चोटों से गुजर रहे हैं. हर्षल को अभी भी टांके लगे हुए हैं, ऐसे में हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हो."
भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ शेड्यूल
1) पहला T20I - 9 जून, दिल्ली
2) दूसरा T20I - 12 जून, कटक
3) तीसरा T20I - 14 जून, विशाखापत्तनम
4) चौथा T20I - 17 जून, राजकोट
5) पांचवा t20I - 19 जून, बेंगलुरु
दक्षिण अफ्रीका के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:
केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
भारतीय दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड:
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रेटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्ट स्टब्स, मार्को यानसन.