IPL 2022 final RR vs GT shoaib akhtar told who will become champion said heart with RR but GT is fav

Shoaib Akhtar: आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला चंद घंटे राजस्थान रॉयल्स और जीटी के बीच शुरू होने वाला है. लेकिन, उससे पहले ही शोएब अख्तर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनकी शुरू से ही इस लीग में काफी दिलचस्पी रही है. क्योंकि अख्तर खुद भी आईपीएल 2008 का हिस्सा रह चुके हैं. उस वक्त वो कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेले थे.

आईपीएल 2022 के मौजूदा सीजन की बात करें तो उन्होंने लगातार प्रिडिक्शन साझा किया है. इस टाइटल पर किसका नाम लिखा जाएगा इसका फैसला भी आज हो जाएगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज GT vs RR के बीच फाइनल खेला जाएगा और इनमें से कौन चैंपियन बनेगी उसकी भविष्यवाणी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने की है.

Shoaib Akhtar ने अपनी फाइनलिस्ट टीम का किया खुलासा

 Shoaib Akhtar on IPL Final 2022

इस साल संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल तक पहुंचने के लिए हर चुनौतियां का सामना किया है. दोनों ने ही अपनी कप्तानी का लोहा मनवाते हुए इस मुकाम पर पहुंचे हैं. अब इंतजार ट्रॉफी का है, जो आज किसी एक के हाथ में लगने वाली है. इसी बीच आईपीएल 2022 के फाइनल में कौन सी टीम खिताब पर कब्जा जमाएगी? इसको लेकर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने खुलासा किया है.

अख्तर ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर कहा,

‘राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 साल बाद फाइनल में पहुंची है, शेन वॉर्न की याद में मैं चाहता हूं कि राजस्थान रॉयल्स फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराकर खिताब अपने नाम करे.’

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए शोएब अख्तर ने अपनी दूसरी इच्छा ते बारे में भी खुलासा किया है.

दिल कहता है आरआर जीते, और प्रदर्शन के हिसाब से टाइटंस जीते

 Shoaib Akhtar on RR vs GT

इस साल राजस्थान रॉयल्स ने जितना शानदार खेल दिखाया है उतना ही आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस ने भी प्रभावित किया है. इसलिए टाइटंस और आरआर की इस भिड़ंत से पहले शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आगे कहा,

‘दिल कहता है कि राजस्थान रॉयल्स यह खिताब शेन वॉर्न के लिए जीते, 14 साल बाद फाइनल तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मुश्किलों का सामना किया है. लेकिन जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूं मैंने हमेशा से चाहा है कि नई टीम आईपीएल खिताब जीते क्योंकि उन्होंने पूरे सीजन में जबरदस्त खेल दिखाया है. इसलिए मैं गुजरात टाइटन्स के साथ जाऊंगा.’

बात करें राजस्थान रॉयल्स की तो इस फ्रेंचाइजी ने आईपीएल में अपना पहला खिताब इस टूर्नामेंट के पहले सीजन यानी 2008 में जीता था. उस दौरान पिंक आर्मी के कप्तान शेन वॉर्न थे. इसके बाद राजस्थान कभी फाइनल तक का सफर नहीं कर पाई. 14 साल बाद ये टीम आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंची हैं. वहीं शेन वॉर्न का इसी साल 4 मार्च निधन हो गया था.