Team India और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला खेल रही है। साउथेम्पटन के रोज बॉल में एक्शन चालू है। टॉस जीतकर केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए भारतीय पारी को 217 के स्कोर पर ही निपटा दिया। कोई भी भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका। पहली पारी के बाद मैच पर कीवी टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
217 पर ऑलआउट हो गई Team India
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Team India का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा सके। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल व रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े थे, लेकिन तभी काइल जैमिसन ने विकेट चटकाते हुए रोहित को 34 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद गिल भी 28 पर चलते बने और चेतेश्वर पुजारा, जिनसे सभी को पिच पर रुकने की उम्मीद थी, वह भी 8 (54) पर चलते बने।
इसके बाद विराट कोहली जैमिसन की इनस्विंगर का शिकार बने और सेट होने के बाद 44 के स्कोर पर ही विकेट गंवा बैठे। ऋषभ पंत 4, अजिंक्य रहाणे 49, रविचंद्रन अश्विन 22, इशांत शर्मा 4, जसप्रीत बुमराह 0 और रविंद्र जडेजा 15 पर अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौटे। इस तरह भारत की पहली पारी 217 के स्कोर पर ही सिमट गई।
काइल जैमिसन ने चटकाए 5 विकेट
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान करने वाले गेंदबाज रहे काइल जैमिसन। इस तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदों में फंसाकर भारतीय बल्लेबाजों के विकेट चटकाए। वह पहले गेंदबाज बने, जिन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 5 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 22 ओवर फेंके और सिर्फ 31 रन दिए।
वहीं ट्रेंट बोल्ट व टिम साउथी ने 1-1 व नील वैगनर ने 2 विकेट चटकाए। अब दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों को काइल जैमिसन के सामने विकेट संभालकर बल्लेबाजी करने की दरकार होगी, ताकि वह बड़ा स्कोर बना सकें।
मुश्किल से निकलना है, तो लेने होंगे विकेट
Team India ने पहली पारी में 217 रन बनाए हैं। तो अब जब स्कोर बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं हैं, तो अब मैच में भारत को वापस लाने का जिम्मा गेंदबाजों के कंधों पर है। अब यदि Team India को वापस मैच में आना है, तो मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाने होंगे, क्योंकि कीवी टीम के पास अनुभवी बल्लेबाजी इकाई है। इसलिए यदि एक बार बल्लेबाज सेट हो गए, तो वह बड़ा स्कोर बना सकते हैं और मैच को भारत से दूर, बहुत दूर ले जा सकते हैं।
बताते चलें, भारतीय प्लेइंग इलेवन में 3 तेज गेंदबाज के रूप में इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद शमी के साथ शामिल हैं, तो वहीं 2 स्पिनर रविंद्र जडेजा व रविचंद्रन अश्विन हैं।