भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के हाथों साउथेम्पटन के रोज बॉल मैदान पर टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत के कुछ खिलाड़ियों का करियर अब अधर पर लटका नजर आ रहा है, क्योंकि इतिहास उठाकर देखें, तो तमाम भारतीय खिलाड़ियों के लिए England में खराब प्रदर्शन करियर पर ग्रहण की तरह लगा और फिर उन्हें आज तक टेस्ट जर्सी पहनने का मौका नहीं मिल सका।
WTC फाइनल के बाद लटक रही तलवार
भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी इकाई ने न्यूजीलैंड के सामने WTC फाइनल में बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है। England की सरजमीं पर खेले गए इस बड़े मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 217 पर ऑलआउट हो गई, तो दूसरी पारी में वह 170 पर ही सिमट गई। एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका। मगर इनमें से कुछ खिलाड़ियों पर अब टीम से ड्रॉप होने की तलवार लटक रही है।
इसमें शुभमन गिल व चेतेश्वर पुजारा का नाम शामिल है। हां, पुजारा का नाम देखकर यकीनन आपको हैरानी हुई होगी, लेकिन पिछले कुछ वक्त से जिस प्रकार पुजारा लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखकर तो कुछ ऐसा ही लगता है। England में खेले गए WTC फाइनल में पुजारा ने पहली पारी में 8 (54) रन बनाए, तो दूसरी पारी में वह 15 (80) रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा गिल के प्रदर्शन पर गौर करें, तो उन्होंने पहली पारी में 28 व दूसरी पारी में 8 रन बनाए। इससे पहले ये दोनों ही खिलाड़ी घरेलू इंग्लैंड सीरीज में भी कुछ खास रन नहीं बना सके थे।
इंग्लैंड के प्रदर्शन के आधार पर ड्रॉप हुए भारतीय खिलाड़ी
England में खेलना किसी भी बल्लेबाज व गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता है। आज WTC फाइनल खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों पर तलवार लटक रही है। अब यदि उन खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप कर दिया जाए, तो ये पहली बार नहीं होगा, जब England में किया खराब प्रदर्शन किसी खिलाड़ी के लिए खतरा बना हो।
शिखर धवन, दिनेश कार्तिक और एस श्रीसंत जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का टेस्ट करियर इंग्लैंड में खराब प्रदर्शन के बाद ही लगभग खत्म हो गया। 2018 के दौरे पर धवन 4 मैच की 8 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके थे, तो वहीं कार्तिक 4 पारियों में बुरी तरह फेल हुए थे। इसके अलावा एस श्रीसंत 2011 इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट में 3 मैच में सिर्फ 8 विकेट ले सके थे। इसके बाद से उन खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला था।
बेंच पर बैठे खिलाड़ियों के लिए बन रहा मौका
अब जबकि कुछ खिलाड़ियों पर ड्रॉप होने की तलवार लटक रही है, तो वहीं बेंच पर बैठे कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें अब आगे England टेस्ट सीरीज में अब मौका मिल सकता है। माना जा रहा है कि बेंच पर बैठे केएल राहुल व मयंक अग्रवाल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। एक ओर जहां मयंक ने टेस्ट चैंपियनशिप में 2 दोहरे शतक लगाए हैं, तो वहीं केएल सीमित ओवर क्रिकेट व आईपीएल में अच्छी लय में दिखे हैं और केएल के नाम इंग्लैंड में एक शतक भी दर्ज है। इसलिए अब कप्तान विराट कोहली WTC फाइनल में मिली हार के बाद इन दोनों ही खिलाड़ियों को मौका देने पर विचार कर सकते हैं।