भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मैच लीड्स के हेडिंग्ले ओवल में खेला जाएगा। 25 अगस्त से शुरु होने वाले इस मैच में Team India का पलड़ा भारी हो सकता है, क्योंकि उसके बाद 1-0 की बढ़त मौजूद है। इस मैच में दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी पर नजर डालते हैं। कहना गलत नहीं होगा की भारत की ओपनिंग जोड़ी बदलने की उम्मीद 0 % है, तो वहीं इंग्लिश टीम की जोड़ी 100 % बदलने वाली है।
रोहित-राहुल की जोड़ी ही कर सकती है ओपनिंग
Team India के लिए हेडिंग्ले ओवल में रोहित शर्मा व केएल राहुल का ओपनिंग करना तय ही है। इस ओपनिंग जोड़ी ने भारत के लिए अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मजबूत शुरुआत दी है। जी हां, ये कहना गलत नहीं होगा की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को सीरीज में बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई, क्योंकि इंग्लैंड में यदि किसी टीम को मैच जीतना है तो ओपनर्स का रन बनाना अहम हो जाता है।
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की थी, जिसने मैच में जीत के लिए मंच सेट किया था। अब तक केएल राहुल ने सीरीज में 2 मैचों में 61 के औसत से 244 रन बनाए हैं। तो वहीं रोहित शर्मा ने 50.67 के औसत से 152 रन बनाए हैं। दोनों इस सीरीज में अब तक भारत के टॉप स्कोरर हैं।
इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव निश्चित
Team India के सामने रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिबली की ओपनिंग जोड़ी लगातार फ्लॉप हो रही थी। जिसके बाद इंग्लैंड ने तीसरे मैच के लिए स्क्वाड का ऐलान किया है, उसमें सिबली का नाम शामिल नहीं है। इसका मतलब है कि अब बर्न्स के साथ ओपनिंग के लिए हसीब हमीद मैदान पर उतर सकते हैं।
हालांकि पिछले मैच में हमीद तीसरे नंबर पर खेलते हुए कुछ खास रन नहीं जोड़ सके और भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें सस्ते में आउट कर दिया। मगर इंग्लिश टीम अब इस नई ओपनिंग जोड़ी से उम्मीद करेगी, कि वह टीम को मजबूत शुरुआत दे सकें।
कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया: विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डैनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, ओली रॉबिन्सन, साकिब महमूद, जेम्स एंडरसन।