भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच की पहली पारी में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए Team India 191 रन ही बना सकी थी। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन बना दिए और इस तरह पहली पारी के आधार पर 99 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 43 रन बना लिए हैं और फिलहाल इंग्लिश टीम 56 रनों से मैच में आगे चल रही है। लेकिन अच्छी बात ये है कि भारत ने एक भी विकेट नहीं गंवाया है।
बिना विकेट गंवाए Team India ने बना लिए 43 रन
इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन बनाए और 99 रनों की बढ़त हासिल कर ली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी Team India ने दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी हुई। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा व केएल राहुल ने इंग्लिश गेंदबाजों के सामने इस बार दृढ़ता दिखाई। रोहित 20 (56) व राहुल 22 (41) रन पर नाबाद रहे। अच्छी बात ये रही कि भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक विकेट नहीं गंवाया है। भारत का स्कोर 43 रन रहा और अभी इंग्लिश टीम 56 रनों से आगे है।
अब भारत को इस मैच में यदि जीत दर्ज करनी है, तो दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाना होगा। यदि भारत की ओपनिंग जोड़ी टीम को मजबूत शुरुआत देती है, तो यकीनन टीम का स्कोर बड़ा हो सकता है। ओपनिंग बल्लेबाजों के बाद चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली व अजिंक्य रहाणे पर सभी की नजरें टिकी होंगी और उम्मीद रहेगी कि वह बड़ी पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
इंग्लैंड ने बनाई 99 रनों की बढ़त
भारतीय क्रिकेट टीम को 191 रन के साधारण स्कोर पर ऑलआउट करने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी अच्छा खेल दिखाया। पहले दिन का खेल खत्म हुआ, तब इंग्लैंड का स्कोर 53-3 का था। इसके बाद दूसरे दिन भी भारत ने अच्छी शुरुआत की, क्योंकि शुरुआत में ही क्रेग ओवर्टन को उमेश यादव ने 1 और डेविड मलान को 31 (67) रन पर चलता कर दिया है। इस तरह इंग्लैंड 62-5 पर रही।
लेकिन इसके बाद तो फिर इंग्लिश टीम के मध्य क्रम ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली के बीच 90 प्लस रनों की पार्टनरशिप हुई, कि तभी मोहम्मद सिराज की गेंद पर बेयरस्टो 37 (77) रन पर LBW हो गए। इसके बाद मोईन अली को रवींद्र जडेजा ने 35 (71) रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। मगर इस दौरान इंग्लैंड ने शार्दुल, सिराज व उमेश के ओवर में जमकर चौके बरसाए और तेजी से रन बनाए। इसके बाद सेट बल्लेबाज ओली पोप को शार्दुल ठाकुर ने 81 (159) रन पर पोप को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
फिर ओली रोबिन्सन को रवींद्र जडेजा ने 5 (6) पर बोल्ड कर दिया। मगर फिर इंग्लिश टीम को ऑलआउट करने के लिए भारतीय टीम संघर्ष करती नजर आई। क्रिस वोक्स ने अर्धशतक लगाया और इसके बाद वह रन आउट हो गए। इस तरह इंग्लिश टीम की पहली पारी 290 के स्कोर पर खत्म हुई और इंग्लैंड के पास पहली पारी के आधार पर 99 रनों की बढ़त बना ली। भारत की ओर से उमेश यादव ने 3, जसप्रीत बुमराह व रवींद्र जडेजा ने 2-2 व शार्दुल ठाकुर व मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट चटकाए।