ENG vs IND: इंग्लिश बल्लेबाजों ने टेस्ट में खेला T20 क्रिकेट, शार्दुल और सिराज के ओवर में लगाए बैक टू बैक चौके

author-image
Sonam Gupta
New Update
ENG vs IND: विराट कोहली ने पहले टेस्ट के प्लेइंग-XI में लिए ये 3 बेहद चौकाने वाले फैसले

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच का दूसरा दिन इंग्लैंड ने अपने नाम कर लिया है। Team India को विकेट तो मिलते रहे, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज लगातार बड़े-बड़े शॉट्स लगाकर तेजी से रन बनाते रहे। जी हां, शार्दुल ठाकुर व मोहम्मद सिराज के ओवर में तो इंग्लिश बल्लेबाजों ने कुछ ऐसी बल्लेबाजी की, जिसे देखकर लगा कि वह टेस्ट नहीं बल्कि T20 फॉर्मेट खेल रहे हैं।

शार्दुल-सिराज के ओवर में हुई चौकों की बारिश

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम बल्लेबाजों ने पहली पारी में 191 रन का सकोर खड़ा किया। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जैसी शुरुआत की थी, उसे देखकर लगा कि वह इंग्लैंड को सस्ते में आउट कर देगा। दूसरे दिन 62-5 विकेट चटका लिए थे, लेकिन फिर आया खेल में ट्विस्ट। जी हां, जॉनी बेयरस्टो और ओली पोप ने मिलकर बेहतरीन साझेदारी करते हुए मैच को Team India से दूर ले जाना शुरु कर दिया।

इस दौरान मोहम्मद सिराज व शार्दुल ठाकुर के ओवर में तो इन दोनों बल्लेबाजों ने चौकों की झड़ी सी लगा दी। शार्दुल ठाकुर 31वां ओवर लेकर आए और वहां से शुरु हुई चौकों की बरसात। 31वें ओवर में लगातार ओली पोप ने 4 गेंदों को चौके के लिए बाउंड्री पार भेजा। इसके बाद अगले ओवर में मोहम्मद सिराज भी शार्दुल ठाकुर के नक्शे कदमों पर चले और उनकी लगातार तीन गेंदों पर बेयरस्टो ने तीन चौके जड़ दिए। इस तरह बेयरस्टो और पोप ने 10 गेंदों में 7 चौके जड़े। ना केवल शार्दुल और सिराज बल्कि उमेश ने भी 34वें ओवर में 3 चौके खाए थे।

मुश्किल में दिख रही Team India

India Team-Oval test

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में सेशन दर सेशन Team India की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इंग्लैंड के मध्य क्रम ने स्कोरबोर्ड को तेजी से चलाता, जिसका परिणाम अब ये है कि इंग्लैंड बड़ी बढ़त की ओर आगे बढ़ रहा है। अब यदि भारत को मैच में वापसी करनी है, तो गेंदबाजों को जल्द से जल्द इंग्लैंड की पारी को समेटना होगा।

क्योंकि इंग्लैंड ने निचले बल्लेबाज भी बड़ा स्कोर बनाने की काबिलियत रखते हैं। फिलहाल इंग्लिश टीम मैच में 60 रनों से आगे चल रही है और अभी भी मेजबान टीम के हाथ में 3 विकेट हैं, जो भारत के लिए खतरे का संकेत हैं।

टीम इंडिया मोहम्मद सिराज शार्दुल ठाकुर इंग्लैंड बनाम भारत ओली पोप