VIDEO: रोहित-विराट ने दुबई के समुंद्र में चलाया चप्पू, सुपर-4 में एंट्री के बाद टीम इंडिया ने अनोखे अंदाज में मनाया जश्न

Published - 02 Sep 2022, 08:49 AM

Team India

टीम इंडिया (Team India) ने एशिया कप 2022 में अभी तक खेले गए मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने पाकिस्तान और हांगकांग को हराकर टॉप-4 में जगह बना ली है. आज यानि 2 सितंबर को पाकिस्तान और हांगकांग का मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि भारतीय टीम का अगला मुकाबला किस टीम के साथ होगा. वहीं इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी मोड में नजर आ रहे हैं. बीसीसीआई ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें भारतीय खिलाड़ी दुबई के समुंद्र तट पर मस्ती करते हुए नजर आ ए.

रिलैक्स मोड में नजर आएं Team India के खिलाड़ी

Team India

एशिया कप 2022 के आगामी मैच टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं. जिन्हें जितने के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी.लेकिन, सुपर फोर के मुकाबलों से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दुबई के समुंद्र तट पर घूमने का फैसला लिया. जिसमें सभी खिलाड़ी खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

मेन इन ब्लू को सर्फिंग, कयाकिंग और वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लेते हुए देखा गया. साथ ही खिलाड़ियों समुंद्र के किनारे वॉलीबॉल में हाथ आजमाया. वहीं टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इन खूबसूरत लम्हों का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि पाकिस्तान और हांगकांग को एशिया कप में हराने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी सर्फिंग, कयाकिंग के मजे लेते हुए दिखाई दिए.

चहल और अश्विन एक साथ आए नजर

इस वीडियो को बीससीसीई में अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें सभी खिलाड़ी अलग-अलग अंदाज में समुंद्र तट पर इंजॉय करते हुए रहे हैं. वहीं इस वीडियो एक क्षण ऐसा भी आया. जिसमें युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chaha) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) एक साथ पैडलिंग करते नजर आए.

वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी खिलाड़ियों के साथ सर्फिंग, कयाकिंग के साथ-साथ वॉलीबॉल भी खेला. एशिया कप में पहला अर्धशतक जमाने वाले विराट लंबे समय ब्रेक के काफी आत्मविश्वास में नजर आ रहे हैं.

Tagged:

Virat Kohli team india Asia Cup 2022 Rohit Sharma Ravichandran Ashwin
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर