बुधवार को बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप के लिए TEAM INDIA का ऐलान कर दिया। विराट कोहली की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम यूएई में खेले जाने वाले मेगा इवेंट में हिस्सा लेगी। वहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) की वापसी ने सभी को हैरान कर दिया। बोर्ड ने माही को विश्व कप के लिए टीम के मेंटॉर के रूप में शामिल किया है।
माही की वापसी को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं, क्योंकि उनके पास बेशुमार अनुभव है, जो भारत के ड्रेसिंग रूम में काफी मददगार साबित होगा। इतना ही नहीं बीसीसीआई ने जो 15 सदस्यीय टीम चुनी है, उसमें लिए गए कुछ फैसलों में धोनी की झलक नजर आती है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 फैसलों के बारे में बताते हैं, जिनमें MS Dhoni की नजर आती है झलक।
3 फैसलों में नजर आती है MS Dhoni की झलक
1- रविचंद्रन अश्विन को मौका
रविचंद्रन अश्विन का टी20 विश्व कप टीम में होना, सभी के लिए ये बड़ा और हैरान कर देने वाला फैसला था। 4 साल से अश्विन भारत की लिमिटेड ओवर टीम से बाहर चल रहे थे और अब सीधे उन्हें टी20 विश्व कप टीम में शामिल कर लिया गया।
इस फैसले पर कहीं ना कहीं MS Dhoni की झलक नजर आती है। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि अश्विन पर एमएस धोनी कितना भरोसा करते हैं। वहीं विराट कोहली और अश्विन के बीच रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं हैं।
अब ऐसे में धोनी के मेंटॉर बनते ही 4 साल बाद सीधे टी20 विश्व कप में लौटने में कहीं ना कहीं धोनी का असर हो सकता है। टी20 फॉर्मेट में धोनी, अश्विन का इस्तेमाल पावर प्ले की शुरुआत में भी कर चुके हैं। हालांकि अश्विन इस चयन के हकदार थे, क्योंकि वह काफी वक्त से लिमिटेड ओवर टीम में दस्तक दे रहे थे।
2- ज्यादा स्पिनरों को मौका
यदि टी20 विश्व कप टीम पर गौर करें, तो टीम में 5 स्पिन गेंदबाज हैं और हार्दिक पांड्या को मिलाकर 3 तेज गेंदबाज हैं। इस बात में संदेह नहीं है कि यूएई में स्पिन फ्रेंडली विकेट्स होते हैं, जिसके चलते चयनकर्ताओं ने टीम में अधिक स्पिनर्स शामिल किए हैं।
मगर धोनी और कोहली की कप्तानी में देखा जाता है कि कोहली को जब विकेट नहीं मिलता है, तो वह अपने तेज गेंदबाजों के पास जाना पसंद करते हैं, जबकि MS Dhoni अपने स्पिनर्स पर अधिक भरोसा जताते हैं। इसलिए कहीं ना कहीं टीम में अतिरिक्त स्पिनर्स का होना, धोनी की मौजूदगी की झलक दिखाता है।
3- अय्यर के बजाए किशन को मौका
टी20 विश्व कप टीम में सभी को उम्मीद थी कि श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है। लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें बैकअप के रूप में चुना है। जबकि टीम में ऋषभ पंत के बैकअप विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन को चुना गया है। ईशान ने भारत के लिए अब तक जितना भी क्रिकेट खेला है, बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
वहीं वह मुंबई इंडियंस के लिए भी आईपीएल में अच्छा कर रहे हैं। चेतन शर्मा ने ये बात साफ कर दी है कि ईशान किशन टीम के बैकअप ओपनर हैं। इसका मतलब है कि यदि ऋषभ पंत उपलब्ध नहीं होते हैं, तो ईशान बतौर विकेटकीपर खेलेंगे। कोहली, केएल राहुल से भी कीपिंग करवा लेते हैं, लेकिन MS Dhoni हमेशा प्रॉपर विकेटकीपर के साथ जाना पसंद करते हैं।
इतना ही नहीं ईशान के आने से लेफ्ट हैंड बैट्समैन हैं और धोनी टीम में लेफ्ट-राईट कॉम्बिनेशन पर भी फोकस करते हैं। इसलिए ईशान के चयन के फैसले पर भी माही की झलक नजर आती है।