ENG vs IND, DAY 4: भारत के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य, भारत का स्कोर 52-1

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India

इंग्लैंड और Team India के बीच खेले जा रहे पहले नॉर्टिंघम टेस्ट मैच का चौथा दिन पूरी तरह से इंग्लैंड ने अपने नाम किया। मैच में जो रूट के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 303 रन बनाए और भारत को 209 रनों का लक्ष्य दिया। चौथे दिन के खत्म होने तक भारतीय टीम ने 52-1 रन के स्कोर पर है। अब यदि भारत को इस मैच में जीत दर्ज करनी है, तो पांचवें दिन विकेट संभालकर बल्लेबाजी करनी होगी।

भारत का स्कोर 52-1

Team India

इंग्लैंड के दिए 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी Team India ने विकेट संभालकर बल्लेबाजी करने का प्रयास किया। लेकिन भारत को पहला झटका 34 रन पर लगा, जब स्टुअर्ट ब्रॉड ने केएल राहुल को 26 (38) रन पर आउट कर दिया।

जहां, रोहित शर्मा 12 (34) और चेतेश्वर पुजारा 12 (13) रन पर नाबाद पवेलियन लौटे। ये मैच भारत की ओर झुकता दिख रहा है। यदि भारत को मैच में जीत दर्ज करनी है, तो मैच के पांचवें दिन अच्छी तरह से बल्लेबाजी करनी होगी। भारत ने 52 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 157 रन बनाने हैं।

इंग्लैंड ने बना दिए 303 रन

Team India

तीसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 24 रन बनाए थे। इसके बाद चौथे दिन इंग्लिश टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। पहला झटका इंग्लैंड को रोरी बर्न्स के रूप में लगा, जिन्हें मोहम्मद सिराज ने ऋषभ पंत को कैच कराते हुए 18 (49) रन पर आउट कराया। इसके बाद जैक क्रॉली को जसप्रीत बुमराह ने 6 (7) पर आउट किया और पंत ने एक और बेहतरीन कैच पकड़ा। इसके बाद डोमिनिक सिबली का विकेट भी जसप्रीत बुमराह के हाथ आया, जब पंत ने कैच लपक लिया और सिबली को 28 (133) के स्कोर पर पवेलियन भेजा।

फिर जॉनी बेयस्टो को मोहम्मद सिराज ने 30(50) के स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद डेनियल लॉरेन्स को शार्दुल ठाकुर ने LBW कर 25 (32) पवेलियन का रास्ता दिखाया। कप्तान जोस बटलर क्रीज पर डटे रहे और अपनी टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की।

वहीं जोस बटलर को भी शार्दुल ठाकुर ने LBW आउट कर पवेलियन भेजा और उन्होंने 17 (22) रन बनाकर विकेट गंवाया। इसके बाद जो रूट 109 (172) रनों की शतकीय पारी खेली और अपनी टीम के स्कोर को इस लेवल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद सैम करन को 32 (45) रन पर आउट हुए और स्टुअर्ट ब्रॉड को बुमराह ने बिना खाता खोले आउट हो गए। आखिर में ओली रोबिन्स ने 15 (12) रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। इसी के साथ इंग्लैंड 303 रनों पर ऑलआउट हुई और भारत के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य मौजूद है।

भारतीय पेसर्स ने किया संघर्ष

Team India

इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने पहले सेशन में 2, दूसरे सेश में 2 व आखिरी सेशन में 4 विकेट चटकाए। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हॉल लिया और ये बुमराह के टेस्ट करियर का सातवां 5 विकेट हॉल है और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा है। फिर मोहम्मद सिराज व शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट चटकाए।

इस दौरान Team India के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बहुत ही अच्छी विकेटकीपिंग की है और 3 कैच लपककर सभी का दिल जीत लिया। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 303 रन बनाए और भारत को 209 रनों का लक्ष्य दिया।

रोहित शर्मा टीम इंडिया केएल राहुल इंग्लैंड बनाम भारत