Team India के फैंस तमाम दुनिया में मौजूद है, विश्व क्रिकेट की किताब में कोई भी ऐसा रिकॉर्ड नहीं है। जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का नाम दर्ज ना हो। Team India के सितारों ने दशकों से करोड़ों भारतीयों को अपने खेल से प्रेरित किया है। आज के दौर में भारत के हर दूसरे बच्चे ने कभी ना कभी टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए खुद को स्मरण जरूर किया होगा।
Team India के खिलाड़ियों की नकल गली-मोहल्ले में क्रिकेट खेलते समय करना तो सभी के लिए आम बात है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन खिलाड़ियों का हमारे जीवन में कितना अहम और बड़ा प्रभाव है।
पीढ़ियों पर अपनी छाप छोड़ने वाले दिग्गज खिलाड़ियों के बच्चों का क्रिकेट में रूचि होना आम बात है। आज हम आपको Team India के 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो कि अब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन अब उनके बच्चे आगे आने वाले समय में Team India के लिए डैब्यू कर सकते हैं।
1. राहुल द्रविड़ - (समित द्रविड़)
Team India की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ क्रिकेट इतिहास में तकनीकी तौर पर सबसे सक्षम बल्लेबाजों की लिस्ट में अव्वल नंबर पर आते हैं। उन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से आला दर्जे का मुकाम हासिल किया है। राहुल द्रविड ने अपने 16 साल लंबे करियर में 164 टेस्ट और 344 वनडे मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने क्रमर्श 13288 और 10889 रन बनाए हैं।
इसके अलावा राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने के रिकॉर्ड भी है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 31,258 गेंदों का सामना किया है। मौजूदा समय में राहुल द्रविड़ Team India के हेडकोच की भूमिका में अपनी सेवाएं भारतीय क्रिकेट को दे रहें हैं। इसी बीच उनकी विरासत को आगे ले जाने के लिए उनके बेटे समित द्रविड़ भी भविष्य में टीम इंडिया का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो रहें हैं।
2. सचिन तेंदुलकर - (अर्जुन तेंदुलकर)
विश्व क्रिकेट के इतिहास का सबसे सुनहरा पन्ना सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज होना तय है। अभी तक क्रिकेट की दुनिया में इन से बड़ा खिलाड़ी नहीं आया है और भविष्य में सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने के बारे में कोई भी खिलाड़ी सोच नहीं सकता। इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक के साथ ही 200 विकेट लेने वाले सचिन तेंदुलकर को इसीलिए ही क्रिकेट का भगवान कहा जाता है।
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए आने वाले समय में Team India का हिस्सा बनने की कगार पर खड़े हैं। मजेदार बात ये है कि अर्जुन तेंदुलकर हरफनमौला खिलाड़ी है। वे तेज गेंदबाजी करने के साथ ही बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं। बीते कुछ सालों से अर्जुन आईपीएल फ्रैं चाइजी मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा है। हाल में हुए आईपीएल 2022 ऑक्शन में भी मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को अपने साथ जोड़ा है।
3. संजय बांगड़ - (आर्यन बांगड़)
संजय बांगड़ बतौर खिलाड़ी भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मैच नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने साल 2014 से लेकर 2019 तक Team India के बैटिंग कोच रहते हुए भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया है।
टीम इंडिया के खिलाड़ी उनके कोचिंग के तरीके और मैन मैनेजमेंट के तरीके कि हमेशा से तारीफ करते आए हैं। अब आईपीएल 2022 में संजय बांगड़ आईपीएल फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेडकोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं उनके बेटे आर्यन बांगड़ भी अपने खेल में लगातार सुधार करते हुए भविष्य में Team India का हिस्सा बनने को तैयार हो रहे हैं।
साल 2020 में हुई कूच बिहार ट्रॉफी में आर्यन बांगड़ शानदार प्रदर्शन करने के बाद सुर्खियां बटोरी थी। इसके अलावा आर्यन को काउंटी क्रिकेट की जूनियर टीम में लिसेस्टरशायर के साथ करार किया गया था। इसके चलते उनकी टीम इंडिया में जगह बनाने की संभावना प्रबल है।