Sourav Ganguly Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज से पहले लिमिटेड ओवर्स में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर भरोसा जताया है। साथ ही गांगुली ने हाल ही में टीम इंडिया के कोच नियुक्त हुए राहुल द्रविड़ की तारीफ की है। बोर्ड अध्यक्ष का मानना है कि टीम इंडिया रोहित-राहुल के नेतृत्व सफलता के नए आयाम हासिल करेगी। इसके साथ ही सौरव ने आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर भी बड़ी बात कही है।

Rohit Sharma भारत के लिए अच्छा करेंगे – Sourav Ganguly

saurav ganguly

रविवार को भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली बार फुल टाइम कप्तान के तौर पर अपना कार्यभार संभालेंगे। एक इंटरव्यू के दौरान बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि,

“मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। उनका अब तक का करियर शानदार रहा है और मुझे यकीन है कि वे भारत के लिए अच्छा करेंगे। मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि क्या होने वाला है, लेकिन दोनों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पर्याप्त आत्मविश्वास है। लेकिन आगामी टी20 विश्व कप और 50 ओवर के विश्व कप में भारत की संभावनाओं के बारे में बात करके उन पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहता।

भारतीय क्रिकेट में शुरू होगा नया दौर

IND vs WI ODI Record-Team India

साल 2022 में पहली घरेलू सीरीज खेलने जा रही टीम इंडिया नए वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज खेलने से एक नए युग में प्रवेश करने जा रही है। क्योंकि इस सीरीज में टीम इंडिया को 5 साल बाद नया कप्तान लीड करेगा। हालांकि भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले ही विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने के बाद बीसीसीआई ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे का कप्तान नियुक्त किया था। लेकिन चोटिल होने के चलते रोहित दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

साल 2022 में भारत की पहली घरेलू सीरीज

IND vs WI T20

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 3-3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आ रही है। पहले 3 वनडे मैचों की सीरीज 6 से 12 फरवरी के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। इसके बाद टी-20 सीरीज के तीनों मैच 15 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होंगे।