180 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले धाकड़ खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास, अब कॉमेंट्री करते आएगा नजर

author-image
Nishant Kumar
New Update
180 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले धाकड़ खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास, अब कॉमेंट्री करते आएगा नजर

Team India: भारत में क्रिकेट कोई खेल नहीं बल्कि इससे कहीं अधिक है। शानदार प्रदर्शन करना कई युवा खिलाड़ियों का सपना होता है। ताकि टीम इंडिया आ सके। लेकिन कुछ ही खिलाड़ी हैं जो यहां तक पहुंच पाते हैं। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जो टीम में आए लेकिन अपनी जगह पक्की नहीं कर सके। इसी कड़ी में एक ऐसा खिलाड़ी भी था जो टीम इंडिया में आया और 180 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले. लेकिन बाद में उन्हें चाय में मक्खी की तरह टीम से बाहर कर दिया गया. आइये आपको बताते कौन ये खिलाड़ी

दिनेश कार्तिक जल्द ही Team India से संन्यास का ऐलान कर सकते

Dinesh Karthik raised question against selectors for not selecting BABA INDRAJITH for duleep trophy

आपको बता दें कि हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि दिनेश कार्तिक हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस समय अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। मालूम हो कि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में डीके का चयन टीम इंडिया (Team India) हुआ था. इस दौरान उन्हें फिनिशर का रोल मिला। लेकिन वह इस सुनहरे मौके को भुना नहीं सके। वह लगभग सभी मौकों पर सफल साबित हुए। ऐसे में टीम इंडिया में दिनेश कार्तिक की वापसी नामुमकिन है.

दिनेश कार्तिक कमेंट्री करते नजर आए

दिनेश कार्तिक ने 3 अनकैप्ड युवा प्लेयर्स के नाम किया खुलासा, जो आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए WTC में होंगे बड़े चहेरे

ऐसे में अगर दिनेश कार्तिक आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India)से संन्यास की घोषणा कर दें तो किसी को हैरानी नहीं होगी। मालूम हो कि दिनेश कार्तिक हाल ही में डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में कमेंट्री करते नजर आए थे। इस दौरान दिनेश ने अपनी आवाज और अंदाज से फैंस का खूब मनोरंजन किया। ऐसे में पूरी संभावना है कि रिटायरमेंट के बाद डीके अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आएंगे.

दिनेश कार्तिक का क्रिकेट करियर

दिनेश कार्तिक आईपीएल 2023 में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। आईपीएल 2022 में उनकी शानदार बल्लेबाजी के बाद उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में चुना गया था लेकिन इस बार उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इसके अलावा दिनेश कार्तिक के करियर की बात करें तो 2004 में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले डीके के करियर में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं. उन्होंने अपने करियर में अब तक 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। यानी कुल मिलाकर दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए 180 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

ये भी पढ़ें: ICC टूर्नामेंट में बार-बार कटा रहा टीम इंडिया की नाक, अब 2023 का विश्व कप खेल संन्यास का ऐलान करेगा ये धाकड़ ओपनर

team india Dinesh Karthik