Team India: टीम इंडिया फिलहाल घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज आज से शुरू होगी. दोनों टीमों के बीच पहला मैच शाम 7 बजे से मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर आई है. टीम के एक बल्लेबाज ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी...
Team India के बल्लेबाज ने उठाया बड़ा कदम
दरअसल, यहां जिस बल्लेबाज की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि दिनेश कार्तिक हैं. मालूम हो कि कार्तिक लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से दूर हैं. इसी बीच उन्होंने एक बड़ा कदम उठाया है. वह इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बल्लेबाजी सलाहकार बन गए हैं. उन्हें 'इंडिया ए' के खिलाफ मैच के लिए इंग्लैंड लायंस का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है. दिनेश का कार्यकाल 10 जनवरी से 18 जनवरी यानी सिर्फ नौ दिन का होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज 25 जनवरी से शुरू होगी.
दिनेश कार्तिक ने 2022 में खेला आखिरी मैच
भारत और इंग्लैंड की सीनियर टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज के साथ-साथ 4 प्रैक्टिस मैच भी खेलेंगी. दोनों टीमों की ए टीमें 4 प्रैक्टिस मैच भी खेलेंगी. इस बीच, दिनेश कार्तिक ने भारत की पूर्व परिस्थितियों को बेहतर ढंग से समझने के लिए इंग्लैंड टीम (इंग्लैंड लायंस बैटिंग कंसल्टेंट) के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं.
आपको बता दें कि कार्तिक ने भारत (Team India) के लिए अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2022 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इसके बाद से वह टीम से बाहर हैं. टीम में मौका नहीं मिलने के बाद डीके कमेंटेटर के तौर पर भी काम कर रहे हैं.
दिनेश कार्तिक जल्द ही संन्यास ले सकते
2004 में भारत (Team India) के लिए डेब्यू करने वाले 39 साल के दिनेश कार्तिक ने 26 टेस्ट, 94 वनडे और 26 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. लेकिन अभी तक अपने संन्यास की घोषणा नहीं की है. लेकिन वह पहले ही इंटरनेशनल सर्किट में इस तरह की ट्रेनिंग देते नजर आने वाले हैं.
उनके इस कदम से साफ संकेत मिलता है कि वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. विकेटकीपर के संन्यास का अंदाजा उनकी बढ़ती उम्र और भारत कि टीम में मोके नहीं मिलने जाने से भी लगाया जा सकता है. ये सभी बातें इस बात की ओर इशारा करती हैं कि वह किसी समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.