भारत की B टीम ने तोड़ा पाकिस्तान का घमंड, बाबर की सेना को पछाड़कर इस मामले में बने नंबर-1

Published - 27 Nov 2023, 05:05 AM

Team India: भारत की B टीम ने तोड़ा पाकिस्तान का घमंड, बाबर की सेना को पछाड़कर इस मामले में बने नंबर-1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज जारी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इसके लिए युवा टीम (Team India) का चयन किया है। सूर्यकुमार याद की अगुवाई में टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड कमाल का प्रदर्शन करती नजर आ रही है। इसी बीच भारत ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक महान रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन परफ़ोर्मेंस कर टीम इंडिया (Team India) के लिए इतिहास रच दिया है। चलिए विस्तार में जानते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में....

Team India के लिए युवा खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

team india

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें युवा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का नजर आ रहा है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज की शानदार शुरुआत की है। दूसरा मुकाबला 26 नवंबर को खेला गया, जिसको भारत ने 44 रन से अपने नाम किया।

इसी के साथ युवा खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए इतिहास रच दिया। दरअसल, भारत टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। उसने 135 टी20 मुकाबले अपने नाम किए हैं। हालांकि, उससे पहले पाकिस्तान यह रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है, लेकिन उसने 226 पारियों में 135 मैच जीते, जबकि टीम इंडिया को यह आंकड़ा हासिल करने के लिए 221 पारियां लगी।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Team India ने हासिल की 2-0 से बढ़त

IND vs AUS

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार नजर आ रहा है। टीम ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में अच्छी शुरुआत की है। पहले मुकाबले को भारत ने 2 विकेट से अपने नाम किया, जबकि दूसरे मैच में कंगारू टीम को 44 रन हार झेलनी पड़ी। वैसे तो इस श्रृंखला में भारतीय खिलाड़ियों का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, लेकिन इस बीच यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है। यह दोनों खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

indian cricket team Pakistan Cricket Team Suryakumar Yadav ind vs aus
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर