T20 World Cup 2024 में इस तरह ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया बनी पहली टीम, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड भी नहीं रच पाए ऐसा इतिहास
T20 World Cup 2024 में इस तरह ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया बनी पहली टीम, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड भी नहीं रच पाए ऐसा इतिहास

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कमाल का इटेंट दिखाया है. बॉलिंग और बैटिंग से लेकर फिल्डिंग में प्लेयर्स की ओर से लाजवाब एफर्ट देखने को मिला. ये सभी चीजे ही टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 का चैंपियन बनाती है.

हालांकि,साउथ अफ्रीका ने भी अच्छा क्रिकेट खेला, लेकिन, वह मैच के अंत पर नवस पर कंट्रोल नहीं कर पाए. जबकि रोहित शर्मा ने प्रेशर को सही ढंग से रिलीज किया है. जिसकी वजह से भारत को पूरे टूर्नामेंट के सभी 8 मैचों में जीत मिली. इसी के साथ टीम इंडिया ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

भारत ने जीता T20 World Cup 2024 का टाइटल

  • बारबाडोस में 29 जून को टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में इतिहास रच दिया.
  • टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ  अफ्रीका को करीबी मैच में अंत में 7 रनों से करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया.
  • भारत ने 17 सालों के बाद दूसरी बार इस फॉर्मेट में खिताब जीता है. जबकि इससे पहले टी इंडिया धोनी की कप्तानी में साल 2007 में चैपियन बना था.

टीम इंडिया ने यह रिकॉर्ड किया अपने नाम

  • भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी. कोई भी टीम इंडिया का विजय रथ नहीं रोक पाई.
  • भारत ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कुल 8 मैच खेले. जिसमें जीत मिली.
  • इसी के साथ भारत एक भी मैच हार खिताब अपने नाम कर लिया है जो क्रिकेट के इतिहास में एक रिकॉर्ड बन गया है.
  • बड़े मंच पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों को हार मिली है. लेकिन, भारत को किसी मैच में शिकस्त नहीं मिली.

T20 World Cup 2024 के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा जीत

8 – भारत (2024)*

8 – दक्षिण अफ़्रीका (2024)*

6 – श्रीलंका (2009)

6 – ऑस्ट्रेलिया (2010)

6 – ऑस्ट्रेलिया (2021)

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा जीत

50 – रोहित शर्मा (भारत)

48 – बाबर आज़म (पाकिस्तान)

45 – ब्रायन मसाबा (यूजीए)

44 – इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)

2 बार टी20 विश्व कप जीतने वाली टीमें में शामिल हुआ भारत

वेस्टइंडीज (2012 और 2016)

इंग्लैंड (2010 और 2022)

भारत (2007 और 2024)

टी20 विश्व कप के एक संस्करण में बुमराह ने  दिए सबसे कम इकॉनॉमी से रन 

4.17 – जसप्रीत बुमराह (2024)

4.60 – सुनील नरेन (2014)

5.20 – डब्ल्यू हसरनागा (2021)

5.32 – शाहिद अफरीदी (2009)

5.33 – डी विटोरी (2007)

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के साथ ही जडेजा ने भी दिया फैंस को झटका, क्रिकेट से संन्यास लेने का किया फैसला

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...