Team India के कोच पद के लिए रेस में शामिल हुआ एक और नाम, अब इस पूर्व खिलाड़ी ने किया आवेदन!

Published - 25 Oct 2021, 12:55 PM

Head coach application for team india-Paras Mhambrey

टीम इंडिया (Team India Head Coach) के मुख्य कोच पद के लिए अब कई बड़े नाम सामने आ रही हैं. इसी बीच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रहे इस दिग्गज क्रिकेटर को भारत ए और अंडर 19 टीमों के साथ काफी सफलताएं हासिल हुई है. ऐसे में अब पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) एक और वजह से अचानक से चर्चाओं में आ गए हैं. क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर जानिए हमारी इस खास रिपोर्ट के जरिए...

कोच की रेस में शामिल एक और नाम

Paras Mhambrey-India head head coach

दरअसल ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि पूर्व तेज गेंदबाज ने सीनियर टीम में गेंदबाजी कोच के पद के लिए सोमवार को आवेदन कर दिया है. बीसीसीआई सूत्रों हवाले से इस तरह की अपडेट सामने आ रही है. उनके करियर की बात करें तो करीब एक दशक से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से जुड़े हुए हैं और राहुल द्रविड़ के करीबी माने जाते हैं. द्रविड़ का नाम भी भारतीय टीम के अगले मुख्य कोच की लिस्ट में शामिल है.

लेकिन, अभी तक उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के कोच पद को संभालने के लिए हामी नहीं भरी है. इसके बारे में खुद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया था. बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने हाल ही में खुलासा करते हुए बताया

‘पारस म्हाम्ब्रे ने पद के लिए आज आवेदन कर दिया है. आवेदन करने की अंतिम डेट 26 अक्टूबर है. उनके पास अनुभव की कमी नहीं है और बीते एक दशक से भारतीय क्रिकेट की एलीट कोचिंग व्यवस्था का हिस्सा रहे हैं.’

कोचिंग का अच्छा-खासा है एक्सपीरियंस

Paras Mhambrey apply for team India coach

बीसीसीआई का ऐसा कहना है कि मौजूदा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव का करियर समाप्त होने के बाद टीम इंडिया (Team India) की अगली पीढ़ी के भारतीय तेज गेंदबाजों में ऐसे गेंदबाज भी शामिल होंगे जो पारस म्हाम्ब्रे के मार्गदर्शन में अंडर 19 या ए टीम के लिए खेल चुके हैं. बोर्ड के सूत्रों ने पहले ही इशारा किया था कि राहुल द्रविड़ मुख्य कोच की कमान अपने हाथ में लेने के लिए तैयार हैं. लेकिन, यह अभी तक स्पष्ट नहीं सका है. बता दें कि टी20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो रहा है.

म्हाम्ब्रे का क्रिकेट करियर

Paras Mhambrey

पारस म्हाम्ब्रे के आवेदन की एक वजह यह भी है कि उनकी कोर टीम के सदस्य टीम इंडिया (Team India) के साथ काम करने में दिलचस्पी दिखाते हैं. उन्होंने 1996 से 1998 के बीच दो टेस्ट और तीन वनडे के लिए भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने मुंबई के लिए 91 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और कुल 284 विकेट झटके हैं. वहीं रणजी ट्रॉफी में बंगाल और बड़ौदा के कोच भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Rahul Dravid के कोच बनने को लेकर चेतेश्वर पुजारा ने दिया बड़ा बयान, कहा-उनसे अच्छा ऑप्शन नहीं हो सकता

Tagged:

bcci Rahul Dravid Indian Criceket Team Paras mhambrey saurav ganguli Team India Head Coach