अगर इन 3 खिलाड़ियों को बनाया जाए टीम इंडिया का कोच तो भारत जीत सकता है 2023 वर्ल्ड कप

author-image
Sonam Gupta
New Update
VIDEO: शिखर धवन ने शेयर किया वीडियो, जिसमें बच्चे बने दिख रहे हैं पंत और रोहित

टीम इंडिया ( Team India) ने आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। उसके बाद से भारत कई बार मेगा इवेंट में पसंदीदा तो माना गया, लेकिन नॉकआउट मुकाबलों में मिली हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हुआ।

कहा जाता है कि मैदान पर तो खिलाड़ी खेलते हैं, लेकिन उन्हें ड्रेसिंग रूम में मौजूद सपोर्टिंग स्टाफ से मेंटल सपोर्ट मिलता है। फिलहाल टीम के मुख्य कोच हैं रवि शास्त्री, जिनके नेतृत्व में आईसीसी इवेंट्स में Team India नॉकआउट तक तो पहुंचा, लेकिन वह खिताबी जीत दर्ज नहीं कर सके।

अब यदि टीम की कमान किसी दिग्गज खिलाड़ी के हाथ में सौंप दी जाए, तो टीम का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा दूर हो सकता है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम भारत की मेजबानी में खेला जाने वाला आईसीसी विश्व कप 2023 जीत सकता है।

3 दिग्गज खिलाड़ी बने Team India के कोच, तो जिता सकते हैं विश्व कप 2023

1- राहुल द्रविड

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज राहुल द्रविड़ ने संन्यास लेने के बाद 2015 से लेकर 2019 तक भारत के अंडर-19 टीम व टीम ए की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली। जिसका परिणाम है कि, आज भारत की बेंच स्ट्रेंथ इतनी मजबूत हुई है कि वह ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर भी हरा सकती है।

ऐसे में आप सोचिए यदि राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंप दी जाए, तो वह भारतीय खिलाड़ियों को और मजबूत मानसिकता और आत्मविश्वास के साथ मैदान पर भेज सकते हैं।

जी हां, यदि इस भारतीय दिग्गज को बीसीसीआई वक्त रहते भारतीय टीम का कोच नियुक्त करती है, तो यकीनन भारत के लिए आईसीसी विश्व कप 2023 में खिताब जीतने की दावेदारी बढ़ जाएगी। बता दें, राहुल ने 164 टेस्ट और 344 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 13288 व 10889 रन बनाए हैं।

2- महेला जयवर्धने

Team India

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेला जयवर्धने भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें यदि भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी जाती है, तो वह भारत को आईसीसी विश्व कप 2023 की ट्रॉफी जिताने में मदद कर सकते हैं।

जयवर्धने इस वक्त आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस को कोचिंग दे रहे हैं और उनकी कोचिंग में मुंबई की सफलता से तो आप सभी बखूबी वाकिफ होंगे कि टीम बैक टू बैक दो ट्रॉफी जीत चुकी है। जयवर्धने 19s में श्रीलंका की टीम में डेब्यू किया था और उन्होंने 18 साल तक टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

जयवर्धने ने श्रीलंका के लिए 149 टेस्ट व 448 वनडे और 55 टी20आई मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 11814, 12650 व 1493 रन बनाए हैं।

3- टॉम मूडी

publive-image

टीम इंडिया (Team India) को विश्व कप 2023 में जीत दिलाने के लिए बीसीसीआई कोचिंग स्टाफ में परिवर्तन करते हुए यदि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टॉम मूडी को कोच नियुक्त किया जाता है, तो भारतीय टीम के लिए ये काफी बेहतर हो सकता है।

दरअसल, इस दिग्गज खिलाड़ी के पास कोचिंग का काफी अनुभव है। बता दें, इस वक्त टॉम मूडी 2016 में आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं।

वह 2019 में इस टीम के कोच भी रह चुके हैं और हैदराबाद की टीम ने भले ही 2016 में ट्रॉफी जीती हो, लेकिन उसके बाद से लगातार टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्ले ऑफ में जगह बनाई है। इसके अलावा 2008 से 2010 के बीच वो पंजाब की टीम के लिए भी कोच रह चुके हैं।

वहीं उन्होंने अपने देश के लिए 8 टेस्ट व 76 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 456 व 1211 रन बनाए थे। हालांकि इस बात को पहले ही साफ किया जा चुका है कि अब टीम मैनेजमेंट में भारतीय खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाती है। इसीलिए यदि आप मौजूदा टीम मैनेजमेंट पर गौर करें, तो चारों ही कोच भारतीय हैं।

टीम इंडिया राहुल द्रविड़ भारत बनाम इंग्लैंड टॉम मूडी