मौजूदा टीम इंडिया के सीनियर 5 खिलाड़ी, जो भविष्य में बन सकते कोच
Published - 04 May 2021, 03:45 AM

Table of Contents
मौजूदा समय में भारतीय टीम, क्रिकेट जगत की एक मजबूत टीम के रूप में उभरकर सामने आई है. बीते दो दशकों की बात करें तो खेल के तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम में काफी बदलाव हो चुके हैं. बल्लेबाजों से लेकर एक से एक गेंदबाजों ने टीम इंडिया की पूरी रूप-रेखा ही बदल दी है. जिनमें टीम इंडिया को कई शानदार खिलाड़ी मिले हैं. जिन्हें आज के समय में दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में गिना जाता है.
टीम इंडिया पर एक नजर डालें तो, ऐसे कई दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टीम इंडिया की हर जीत में एक बड़ी भूमिका निभाई है. इसके साथ ही इन्होंने ऐसे-ऐसे कारनामें किए हैं, जो इतिहास में दर्ज हो चुका है. यही नहीं इस लिस्ट में कई खिलाड़ी तो ऐसे भी हैं, जिनमें खेल के शानदार प्रदर्शन होने के साथ, कोच की भी काबिलियत दिखती है.
ऐसे में आज इस रिपोर्ट के जरिए हम उन 5 भारतीय सीनियर खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो आने वाले समय में टीम इंडिया के कोच बनने की क्षमता रखते हैं.
मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और शानदार खिलाड़ी मोहम्मद शमी बीते कुछ वक्त से मुख्य गेंदबाजों की लिस्ट में बरकरार हैं. मोहम्मज शमी टेस्ट टीम के साथ ही सीमित ओवरों की सीरीज में भी मेन गेंदबाज की भूमिका निभा रहे हैं. अपनी गेंदबाजी के प्रदर्शन से उन्होंने हर किसी को प्रभावित किया है. हालांकि चोट के चलते वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे 4 टेस्ट मैच की सीरीज के तीन मुकाबले से बाहर हो गए हैं.
मोहम्मद शमी की स्विंग गेंदबाजी के कायल देश और दुनिया के दिग्गज हैं. क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से ही वो टीम इंडिया से जुड़े हुए हैं. उनके खेल प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना मुश्किल नहीं है कि आने वाले वक्त में भी वो टीम इंडिया से जुड़े रहेंगे.
देखा जाए तो मोहम्मद शमी के पास युवा गेंदबाजों को सिखाने की अच्छी पकड़ भी है. जिससे आज के युवा को गेंदबाजी की एक नई प्रतिभा सीखने को मिलेगी. ऐसे में सकते हैं कि, एक दौर में मोहम्मद शमी भारत के लिए कोच की अच्छी भूमिका निभाते हुए दिख सकते हैं.
आर अश्विन
टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिनर आर अश्विन इन दिनों अपनी गेंदबाजी से जमकर धमाल मचा रहे हैं. विदेशी पिच पर टीम इंडिया के लिए शानदार भूमिका निभाने वाले आर अश्विन का पत्ता भले ही सीमित ओवरों के मुकाबलों से कट चुका है, लेकिन टेस्ट मैच के वो अनुभवी खिलाड़ी माने जाते हैं, और वजह है कि उन्हें टेस्ट मैच में टीम इंडिया शामिल करना नहीं भूलती.
साल 2011 में डेब्यू करके टीम इंडिया से जुड़े अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के महत्वपूर्ण गेंदबाज माने जाते हैं. फिरकी के मामले में उनके पास ज्यादा वैरिएशन है. जिसके दम पर वो अलग पहचान बना चुके हैं.
स्पिन के दम पर बड़े से बड़े खिलाड़ियों को अपने लपेटे में लेने वाले आर अश्विन अपनी इसी काबिलियत के क्षमता की वजह से आने वाले वक्त में टीम इंडिया के लिए स्पिन गेंदबाजी के तौर पर युवाओं को कोचिंग देते नजर आ सकते हैं.
अजिंक्य रहाणे
टीम इंडिया के लिए अनुभवी खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे बेहतरीन टेस्ट क्रिकेटर के रूप में दुनियाभर में प्रसिद्ध हो चुके हैं. उनके बल्लेबाजी, उपकप्तान और कार्यवाहक कप्तान की जिम्मेदारी से हर दिग्गज खिलाड़ी प्रभावित हो चुका है.
कप्तान की गैर मौजूदगी में टीम को संभालने की प्रतिभा, और तीनों फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी के दम पर वो टीम में जगह बना लेते हैं. हालांकि कुछ वक्त से रहाणे सीमित ओवरों वाली सीरीज में जगह नहींं बना पा रहे हैं. लेकिन टेस्ट टीम के वो मुख्य खिलाड़ी बन चुके हैं.
भारतीय क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि, टीम को सही लीड की जिम्मेदारी दिखने वाले खिलाड़ी आने वाले भविष्य में युवाओं के लिए एक बेहतरीन कोच साबि हो सकते है.
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और सीमित ओवरों के मैच में उपकप्तान का दारोमदार संभालने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा का प्रदर्शन तीनों प्रारूपों में जबरदस्त रहा है. पिछले 1 दशक की बात करें तो, रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए कई शानदारी पारी खेली है. जिन्हें आने वाले वक्त में लोग टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर देखने लगे हैं.
खास बात तो यह है कि, उन्होंने कई लंबी पारियां खेली हैं और एक से एक बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराए हैं. जिस तरह से टीम के लिए खेलते हैं, और अपनी जिम्मेदारी को निभाते हैं, उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि आने वाले वक्त में वो टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के लिए बल्लेबाजी सिखाने की अच्छी काबिलियत रखते हैं. उनके प्रदर्शन के आधार पर यह कहा जा सकता है कि, वो भविष्य में टीम इंडिया के कोच बन सकते हैं.
शिखर धवन
टीम इंडिया के जबरदस्त ओपनर और सीमित ओवरों के शानदार खिलाड़ी शिखर धवन अपनी लंबी पारी और कम गेंदों में ज्यादा रन बनाने की वजह से क्रिकेट जगत में प्रसिद्ध हैं. पिछले एक दशक में शिखर धवन ने जिस तरह से तीनों प्रारूपों में शानदार रनों की झड़ी लगाई है, वो युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी.
शिखर धवन ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं, जिनका बल्ला चलने के बाद जबरदस्त रनों की बरसात करता है. खास बात तो यह है कि अपने प्रदर्शन के दम पर वो टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों की लिस्ट में गिने जाते हैं.
ऐसे में शिखर धवन के खेल प्रदर्शन और शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, आने वाले वक्त में वह टीम इंडिया के बेहतरीन कोच साबित हो सकते हैं.