श्रीलंका दौरे पर मौजूद Team India को सीमित ओवर सीरीज के लिए पसंदीदा माना जा रहा है। दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी, जो 18 जुलाई से खेली जाएगी। शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम तैयारियों में जुटी हुई है। तो वहीं श्रीलंका टीम भी भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कमर कस रही है। लेकिन क्या आप जाते हैं कि वनडे सीरीज में मेजबान टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर सकता है। तो आइए आपको बताते हैं वह 4 वजह, जिससे हो सकता है ये संभव।
Team India श्रीलंका को ODI सीरीज में कर सकती क्लीन स्वीप
1- भले ही श्रीलंका दौरे पर गई हुई टीम इंडिया में ज्यादा अनुभवी गेंदबाज नहीं हैं। लेकिन टीम में कुछ ऐसे गेंदबाज हैं, जो गेंद को स्विंग कराने में महारथ रखते हैं। वहीं भारत के पास कुलदीप यादव व युजवेंद्र चहल के रूप में ऐसे स्पिनर्स हैं, जिनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का काफी अनुभव है। तेज गेंदबाजी इकाई में भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर का प्लेइंग इलेवन में होना तय ही है, देखना दिलचस्प होगा की तीसरा तेज गेंदबाज कौन होगा।
2- श्रीलंकाई टीम अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरने में नाकामयाब है। असल में बोर्ड द्वारा जारी नए कॉन्ट्रैक्ट के चलते कुछ खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। श्रीलंका के पूर्व कप्तान एजेंलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। कुसल परेरा को भी कंधे में चोट लग गई है और उनका वनडे सीरीज में खेलना तय नहीं है। श्रीलंका का कप्तान भी अब तक तय नहीं है। ऐसे में यकीनन टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
3- श्रीलंका की टीम लय में नहीं है। एक ओर भारत की युवा टीम है, तो दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम को वनडे सीरीज में हार मिली है। मेजबान टीम ने बैक टू बैक वनडे सीरीज में हार का सामना किया है। वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और इंग्लैंड के हाथों हार का सामना किया है। हालांकि घर पर हर टीम शेर होती है, लेकिन भारत का ट्रैक रिकॉर्ड श्रीलंका में बहुत शानदार है। Team India इस सीरीज को 3-0 से जीत सकती है।
4- यदि आप आंकड़ों पर गौर करें, तो वह भी यही गवाही देते नजर आ रहे हैं कि भारत इस सीरीज में पसंदीदा है। साल 2016 से अब तक भारत और श्रीलंका के बीच 10 मैच हुए जिसमें से 8 में टीम इंडिया को जीत मिली है। साफ है श्रीलंका की टीम भारत के आगे कमजोर है और धवन की अगुवाई में Team India क्लीन स्वीप का दम रखती है।