भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के खत्म होते ही ये स्पष्ट हो जाएगा कि भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी या नहीं। यदि टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में सफल हो जाती है, तो भारतीय टीम और फैंस के लिए खुशी की बात होगी, तो वहीं टीम मैनेजमेंट के सामने एक चुनौती खड़ी हो जाएगी।
फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा व आखिरी मुकाबला 4 मार्च से खेला जाएगा। इस मैच के खत्म होने के साथ ही ये पता चल जाएगा कि टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी या नहीं।
दरअसल, फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए भारतीय टीम को आखिरी टेस्ट मैच या तो जीतना होगा या फिर ड्रॉ करना होगा। अगर भारत जीत दर्ज करते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब होता है तो 18 से 22 अप्रैल को न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला खेलते नजर आएंगे।
एशिया कप के लिए भेजनी पड़ेगी बी टीम
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में यदि भारतीय क्रिकेट टीम पहुंचती है तो यकीनन भारतीय फैंस व खिलाड़ियों के लिए ये बड़ी खुशी की बात होने वाली है। मगर आपको बता दें, एशिया कप और टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच का आयोजन संभवतः एक ही समय यानि जून में होना है। अब यदि ऐसा होता है, तो भारत क्या करेगा?
रिपोर्ट के मुताबिक, अगर भारतीय टीम टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुचती है तो आगामी एशिया कप में अपनी बी टीम भेज सकती है।
एशिया कप का शेड्यूल नहीं हुआ घोषित
एशिया कप का आयोजन पिछले साल सितंबर महीने में होने वाला था। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया। जिसके बाद अब एशिया कप का आयोजन श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है। अब तक इसका शेड्यूल घोषित नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप का आयोजन जून-जुलाई में किया जाएगा।
बता दें, यूएई में 2018 में खेले गए एशिया कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर अपना सातवां एशिया कप खिताब जीता था।