SL vs IND: यदि एक साथ खेले पांड्या-चाहर ब्रदर्स, तो 87 साल बाद दोहराया जाएगा इतिहास

author-image
Sonam Gupta
New Update
SL vs IND: श्रीलंका दौरे पर हार्दिक पांड्या नहीं खोल सके खाता, तो उठने लगे बल्लेबाजी पर सवाल

श्रीलंका और Team India के बीच खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज की तारीखों को रीशेड्यूल कर दिया गया है। अब सीरीज की शुरुआत 13 के बजाए 18 जुलाई से होगी। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इस सीरीज में 87 साल पुराना इतिहास खुद को दोहरा सकता है। हां, ऐसा उस सूरत में होगा, जब हार्दिक पांड्या-क्रुणाल पांड्या व दीपक चाहर-राहुल चाहर एक साथ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं।

87 साल पुराना इतिहास की हो सकती पुनरावृत्ति

Team India

श्रीलंका दौरे पर गई भारत की 'B' टीम में हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर व दीपक चाहर हिस्सा हैं। अब यदि ये चारों खिलाड़ी एक साथ प्लेइंग इलेवन में खेलते हैं, तो Team India का 87 साल पुराना रिकॉर्ड दोहराया जा सकात है।

दरअसल, Indian क्रिकेट में पहली व एकमात्र बार ऐसा 1934 में हुआ था, जब दो भाईयों की जोड़ी एक साथ मैदान पर उतरी थी।  1934 में चेन्नई के चेपक स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ सीके नायडू-सीएस नायडू और नाजिर अली-वजीर अली की भाइयों की जोड़ी टीम इंडिया में साथ-साथ खेली थी। मगर अब पांड्या व चाहर ब्रदर्स इतिहास दोहरा सकते हैं।

चारों में हैं अलग-अलग खूबियां

Team India

हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर और राहुल चाहर चारों ही खिलाड़ियों की खेलने की शैली बिलकुल ही अलग-अलग हैं, इसलिए इन चारों के एक साथ प्लेइंग इलेवन में खेलने की उम्मीद ज्यादा है। हार्दिक तेज गेंदबाजी ऑलरांडर हैं, तो वहीं क्रुणाल स्पिन ऑलराउंडर हैं। दीपक चाहर तेज गेंदबाज हैं, तो वहीं राहुल चाहर स्पिनर हैं। अलग-अलग खूबियों के साथ ये सभी खिलाड़ी टीम को मजबूती दे सकते हैं।

India और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली सीरीज में शिखर धवन बतौर कप्तान मैदान पर उतरते ही एक रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे। 35 साल 217 दिन के हो चुके शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में उतरते ही India के सबसे उम्रदराज कप्तान बन जाएंगे। बताते चलें, इस दौरे पर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं। यदि वह ऐसा करते हैं, तो आगामी टी20 विश्व कप की टीम के लिए प्रबल दावेदारी पेश करेंगे।

हार्दिक पांड्या टीम इंडिया क्रुणाल पांड्या