वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए खड़ी हुई नई मुसीबत, नहीं सुधारी गलती तो पाकिस्तान ले जाएगी ट्रॉफी!

Published - 06 Sep 2023, 12:41 PM

World Cup 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए खड़ी हुई नई मुसीबत, नहीं सुधारी गलती तो पाकिस्तान ले जाएगी...

World Cup 2023: विश्व कप 2023 शुरु होने में लगभग 1 महीने का समय शेष रह गया है. टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 10 टीमें चैंपियन बनने के लिए खेल के हर विभाग में जमकर अभ्यास कर रही हैं ताकि कहीं कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. विभाग से हमारा तात्पर्य बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण से है. क्योंकि बिना इन तीनों क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किए कोई भी टीम विश्व कप नहीं जीत सकती है. इसी बीच एक ऐसी रिपोर्ट आई है जो टीम इंडिया (Team India) की मुसीबत बढ़ाने वाली है वहीं पाकिस्तान टीम के लिए खुशखबरी है.

इस विभाग में टीम इंडिया है फिसड्डी

Team India
Team India

एक ताजा रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि भारतीय टीम की कैचिंग क्षमता दुनिया की अन्य टॉप टीमों से काफी कमजोर है. और टीम की ये बेहद कमजोर कड़ी के रुप में सामने आई है. टॉप 10 टीमों में कैचिंग योग्यता के मामले में 75.1 % अंक के साथ भारतीय टीम नौंवे स्थान पर है. भारत से नीचे सिर्फ अफगानिस्तान है जिसके 71.2 % अंक हैं. वहीं पाकिस्तान 81.6 % कैचिंग क्षमता के साथ दूसरे स्थान पर है.

टॉप 10 टीमें इस प्रकार हैं

England Cricket Team
England Cricket Team

फिल्ड पर कैच लपकने के मामले में सबसे उपर इंग्लैंड हैं और 100 में 82.8% कैच उनके फिल्डर लपक लेते हैं. दूसरे स्थान पर 81.6 % के साथ पाकिस्तान, तीसरे स्थान पर 80.9 % के साथ न्यूजीलैंड, चौथे स्थान पर 78.8% के साथ श्रीलंका, पांचवें स्थान पर 78.5 % के साथ ऑस्ट्रेलिया, 77.9 % अंक के साथ वेस्टइंडीज छठे, 75.8 % अंक के साथ बांग्लादेश 7 वें, 75.6 % अंक के साथ साउथ अफ्रीका 8 वें, 75.1 % के साथ भारत नौंवे तथा 72.1 % के साथ अफगानिस्तान 10 वें स्थान पर है.

भारत के लिए हो सकती है मुश्किल

Team India
Team India

कहा जाता है कि कैचेज विन मैचेज लेकिन भारतीय टीम इस क्षेत्र में पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी एशिया टीमों से भी पीछे है. विश्व कप (World Cup 2023) जैसे अहम टूर्नामेंट में टीम इंडिया की ये कमजोरी विश्व कप जीतने के इरादों को नुकसान पहुँचा सकती है. इसलिए भारतीय टीम को अपनी इस बड़ी कमी को जल्द से जल्द दूर करना होगा.

ये भी पढ़ें- उमरान मलिक और मुकेश कुमार की चमकी किस्मत, अचानक वर्ल्ड कप टीम में मिलेगा मौका, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Tagged:

team india World Cup 2023