रोहित शर्मा की जगह ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं टीम इंडिया के अगले कप्तान, लगातार दिखा रहे हैं अपना कमाल
Published - 25 Apr 2022, 01:50 PM

Table of Contents
Team India: इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा इस सीजन काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे है। जहां वह अब तक खेले गए 8 मैचों में अपनी कप्तानी में नाकाम रहे हैं। वहीं आईपीएल 2022 में कुछ ऐसे भी कप्तान है जिन्होंने अपनी टीम की कमान बहुत ही अच्छी तरह से संभाल रखी है। रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया (Team India) पर खतरे के बादल मंंडरा रहे हैं।
दरअसल, रोहित टीम इंडिया (Team India) के लिए तीनों फॉर्मेंटों में कप्तानी करते है और उनके इस प्रदर्शन के चलते उनसे ये कप्तानी छीनी जा सकती है। जिसके बाद इन 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी का दावेदार माना जा रहा है। आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें टीम मेनेजमेंट रोहित की जगह कप्तानी कमान सौंपी जा सकती है?
Team India की कप्तानी का दावेदार माना जा रहा है इन 3 खिलाड़ियों को
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही क्रिकेट के मैदान से दूर थे। उनकी फिटनेस को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे थे। उन्होंने आईपीएल से सीधी वापसी की और सभी आशंकाओं को दरकिनार करते हुए गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में न केवल शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि एक बल्लेबाज और गेंदबाज के रूप में भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस आईपीएल का पहला सीजन खेल रही है। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस छाई हुई है।
गुजरात टाइटंस अब तक 7 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें से उसने सिर्फ एक ही मैच में हार का सामना किया है। वहीं टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बतौर बल्लेबाज टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने 73.75 की औसत से 295 रन बनाए हैं। वो इस सीजन में तीन अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। वहीं, 6 मैच में उन्होंने 7.56 के इकानॉमी से 18.3 भी फेंके हैं। जिसके बाद वह गेंदबाज के तौर पर भी फिट नजर आ रहे हैं। अब ऐसे प्रदर्शन के बाद उनको टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी का दावेदार माना जा रहा है।
केएल राहुल
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में केएल राहुल आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हाँ। वह आईपीएल 2022 के शुरुआती मुकाबलों में भले ही फ्लॉप रहे हो, लेकिन उन्होंने पिछले कुछ मैचों में शानदार कम्बैक किया है और आपनी टीम की नैय्या को पार लगाया है। केएल राहुल आईपीएल 2022 में ऐसे दूसरे खिलाड़ी है जिन्होंने इस सीजन दो शकत जड़े हैं। मौजूदा समय में केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के अलावा टीम इंडिया के लिए भी एक मैच विनिंग प्लेयर हैं।
केएल राहुल की कप्तानी और बल्लेबाजी को हर कोई सलाम करता है। और इतना ही नहीं केएल राहुल मौजूदा समय में आईपीएल 2022 ऑरेंज कैप के दावेदार भी नजर आ रहे हैं। केएल राहुल ने आईपीएल 2022 की आठ पारियाँ खेली हैं, जिसमें उन्होंने 147.79 के स्ट्राइक रेट से 368 रन अपने खाते में जोड़े हैं। इन मुकाबलों के दौरान उनका औसत 61.33 का रहा है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की केएल राहुल टीम इंडिया (Team India) की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं।
ऋषभ पंत
आईपीएल 2022 में कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में ऋषभ पंत का प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच को छोड़कर, जिसमें वह 1 रन पर आउट हो गए थे, तब से पंत ने लगभग हर मैच में 30 से अधिक रन बनाए हैं और उनके रन मैच के टर्निंग पॉइंट पर आए हैं। ऋषभ पंत अपनी टीम की कमान बखूबी संभालते हुए नजर आ रहे हैं।
ऋषभ पंत की काबिलियत किसी से छुपी नहीं है। इस सीजन में कुलदीप यादव की वापसी की अगर हर कोई चर्चा कर रहा है तो इसका श्रेय पंत को जाता है।उनकी कप्तानी में धोनी का चेहरा नजर आता है, वह मैदान पर बहुत कम गुस्सा करते नजर आते हैं। ऐसे में बीसीसीआई के पास भविष्य के लिए पंत के रूप में एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसे टीम इंडिया (Team India) के नेतृत्व की भूमिका में रखा जा सकता है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर