रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम एशिया कप 2023 खेलने जा रही है। यह टूर्नामेंट अगस्त के आखिरी हफ्ते में शुरू होगा। बीते दिन यानी 21 अगस्त को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2023 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। कुछ ही दिनों में भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका रवाना होगी। लेकिन इससे पहले भारत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें कई भारतीय खिलाड़ियों ने शिरकत की थी। इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी खास अंदाज में सम्मानित किया गया।
Rohit Sharma को किया गया सम्मानित
दरअसल, 21 अगस्त को CEAT ने एक क्रिकेट पुरस्कार समारोह का आयोजन किया था, जिसमें क्रिकेट जगत के कई सितारों को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इसमें भारतीय खिलाड़ियों से लेकर विदेशी खिलाड़ियों तक को अवॉर्ड दिए गए। शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केन विलियमसन जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को पुरुस्कार से नवाजा गया।
इसी दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अनोखे अंदाज में सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह में उन्हें अपनी तस्वीर देकर धन्यवाद दिया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ये सम्मान टीम इंडिया की कप्तानी करने और टीम को मजबूत बनाने के लिए दिया गया। CEAT ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया है।
Join us in celebrating the aura of leadership and the pursuit of excellence, as @ImRo45 continues to inspire on and off the field.#ceatcricketawards 2023 #CEATCricketRating #CCR25 #CricketRatingAward #CEATCricketRatings #CEAT #ThisIsRPG pic.twitter.com/znDRPBfdwF
— CEAT TYRES (@CEATtyres) August 21, 2023
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
इन भारतीय खिलाड़ियों को भी मिला अवॉर्ड
गौरतलब है कि भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और भुवनेश्वर कुमार को इस समारोह में खास पुरुस्कार से नवाजा गया है। भुवनेश्वर कुमार ने 2022 में गेंद के साथ अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए CEAT T20 बॉलर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता।
सूर्यकुमार यादव को क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अपने धमाकेदार प्रदर्शन के लिए टी20 बैटर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शुभमन गिल को CEAT वनडे बैटर ऑफ द ईयर नियुक्त किया गया। इनके अलावा न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केन विलियमसन को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर का पुरस्कार दिया गया।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा