टीम इंडिया में मौका मिलते ही इस खिलाड़ी की खुली पोल, इंग्लैंड की कमजोर टीम के सामने हुआ ढे़र, अब कभी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका
Published - 01 Feb 2024, 02:11 PM

Table of Contents
Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहले टेस्ट में जीत दर्ज कर इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे हैं. टीम इंडिया दूसरा टेस्ट जीत सीरीज बराबरी की कोशिश में लगी हुई है. भारतीय टीम के लिए बुरी खबर ये भी है कि विराट कोहली के बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं होंगे. इसी बीच एक प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज के लिए बुरी खबर आई है.
फ्लॉप रहा ये युवा बल्लेबाज
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Abhimanyu-Easwaran-.jpg)
भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के साथ ही टीम इंडिया (Team India) ए और इंग्लैंड लायंस के बीच भी 3 चार दिवसीय मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) कर रहे हैं. इस खिलाड़ी को एक बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है और उम्मीद की जाती है कि वे जल्द ही भारतीय टेस्ट स्कवॉड का हिस्सा होंगे लेकिन इंग्लैंड लांयस के खिलाफ मैच में वे पारी की शुरुआत करने आए और पहली ही गेंद पर आउट होकर चलते बने जिससे भारतीय टीम की परेशानी तो बढ़ी ही उनकी मुश्किल भी बढ़ गयी.
बढ़ सकता है डेब्यू का इंतजार?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/03/photo_2022-03-07_12-24-01.jpg)
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के पास मौका था इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अच्छी पारी खेलते हुए टीम इंडिया (Team India) में अपने लिए जगह बनाने का. अगर वे अच्छा प्रदर्शन करते तो शायद सीनियर टीम में उनकी एंट्री हो जाती लेकिन वे इस मौके को चूक गए और इसी के साथ एकबार फिर सीनियर टीम की तरफ से खेलने का उनका सपने का इंतजार और बढ़ गया है. बता दें कि पूर्व में उन्हें 2 बार टीम इंडिया स्क्वॉड में शामिल किया गया था लेकिन प्लेइंग XI में वे जगह नहीं बना पाए.
घरेलू आंकड़ों पर नजर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Abhimanyu-Easwaran-1.jpg)
28 साल के अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) बंगाल की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके आंकड़े शानदार हैं जिसके आधार पर उन्हें भविष्य में टीम इंडिया (Team India) टेस्ट स्कवॉड के हिस्से के रुप में देखा जाता है. 91 प्रथम श्रेणी मैचों में 22 शतक और 27 अर्धशतक लगाते हुए वे 6647 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- 12th Fail फिल्म के निर्देशक के बेटे ने रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
Tagged:
team india ind a vs eng lions Abhimanyu Easwaran