रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना ही अब खेलेगी टीम इंडिया, वर्ल्ड कप 2024 में के लिए ऐसा होगा भारत का स्क्वॉड

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team India

Team India: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मिली टी-20 सीरीज़ में हार के बाद टीम इंडिया अब अपने अभियान की शुरुआत 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ से करेगी. इस सीरीज़ में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. हालांकि टीम इंडिया को इस सीरीज़ के बाद एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 के बाद साल 2024 में होने वाला टी-20 विश्व कप के लिए भी तैयारी करनी है.

विश्व कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) की तस्वीर बिलकुल अलग होने वाली है. क्योंकि इस सीरीज़ में रोहित शर्मा और विराट कोहली को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. ऐसे में विश्व कप 2024 के लिए कुछ इस प्रकार का स्क्वाड हो सकता है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली की छुट्टी तय!

Team india

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टीम इंडिया (Team India) के लिए आखिरी टी-20 मैच साल 2022 में हुए विश्व कप को दौरान खेला था. इसके बाद बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों को टी-20 टीम में शामिल नहीं किया है. बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वह टी-20 के लिए एक नई और युवा टीम चाहते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली साल 2024 में होने वाले विश्व कप के लिए नज़रअंदाज़ किए जा सकते हैं.

युवा खिलाड़ियों से सजी हो सकती है टीम

Team india (12)

बीसीसीआई साल 2024 के लिए युवा खिलाड़ियों से सजी हुई टीम को तैयार कर सकता है. बोर्ड इसके लिए तैयारी भी शुरु कर चुका है. हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला था, जिनमें तिलक वर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी का नाम शामिल है. वहीं आयरलैंड के खिलाफ भी युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिला है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि टी-20 विश्व-कप 2024 की टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना दिखाई दे.

टी-20 विश्व कप में Team India का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान),  तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Virat Kohli team india Rohit Sharma T20 World Cup 2024