Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज फिलहाल एक ड्रॉ के साथ 1-1 से बराबर है। अब सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न के MCG में खेला जाएगा। यह मैच बॉक्सिंग डे मैच होगा, लेकिन इस मैच से पहले भारत की टीम को बड़ा झटका लगा है। सिर्फ बॉक्सिंग डे टेस्ट ही नहीं बल्कि चैंपियन ट्रॉफी तक के लिए भी टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है। क्योंकि एक तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है। अब आपको बताते हैं कि वो कौन है,,,
Team India को लगा बड़ा झटका
आपको बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज दौरे पर सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। ऐसे में अगर इन दोनों में से कोई भी चोटिल हो जाता है तो भारत की टेंशन 100 गुना बढ़ जाएगी। अब ऐसा ही कुछ होता भी दिख रहा है। क्योंकि ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन सिराज के घुटने में दर्द हुआ था। तीसरे मैच में उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्या पाई गई थी। हालांकि उन्होंने पांचवें दिन गेंदबाजी की। तब भारतीय क्रिकेट देखने वालों को राहत की सास जरूर आई होगी।
मोहम्मद सिराज को तीसरे दिन हैमस्ट्रिंग में चोट लगी
लेकिन तीसरे मैच में मोहम्मद सिराज का इस तरह से चोटिल होना थोड़ा डरावना है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरा ही नहीं, टीम इंडिया (Team India) को चैंपियन ट्रॉफी भी खेलनी है, जिसका आयोजन फरवरी में होना है। ऐसे में सिराज का उस टूर्नामेंट तक फिट रहना जरूरी है। क्योंकि बेशक वह अभी फॉर्म में नहीं हैं। लेकिन वह ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं, जब वह फॉर्म में होते हैं, तो उनका प्रदर्शन एकतरफा मैच में देखने को मिलता है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी तक उनका फिट रहना जरूरी है।
सिराज को मिल सकता है आराम
इस बात की पूरी संभावना है कि भारतीय टीम प्रबंधन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मैच में मोहम्मद सिराज को आराम दे। उनकी जगह वे प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा को आजमा सकते हैं। क्योंकि अगर चौथे मैच में सिराज चोटिल हो जाते हैं या फिर उनकी गेंदबाजी में कोई समस्या आती है तो भारतीय टीम (Team India)की टेंशन बढ़ जाएगी। अगर सिराज के करियर की बात करें तो उन्होंने 40 वनडे मैचों के बाद 67 विकेट लिए थे। सिराज ने अपने करियर में 33 टेस्ट मैचों के बाद 29.53 की औसत से कुल 89 विकेट लिए थे।
ये भी पढ़िए: आर अश्विन के साथ कल भारत लौट रहे हैं ये 2 खिलाड़ी! बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच निकाला गया बाहर