वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से 2 महीने पहले ही टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ ये खूंखार गेंदबाज!
Published - 07 Aug 2023, 11:49 AM

Table of Contents
World Cup 2023: टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैच की वनडे सीरीज़ खेल रही है, इस सीरीज़ में अब तक वेस्टइंडीज़ टीम का बोलबाला देखने को मिला है. 5 मैच की खेली जा रही इस सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ 2-0 से आगे चल रही है. इस सीरीज़ का दूसरा मुकबाला गुयाना में खेला गया था, जिसमें एक खिलाड़ी चोट की वजह से अंतिम एकादश में जगह बनाने में नाकाम साबित हुआ. यह खिलाड़ी विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के लिए काफी अहम माना जा रहा था. लेकिन अब इस खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया की दावेदारी कमज़ोर पड़ सकती है.
बाहर हो सकता है ये घातक गेंदबाज़
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच मे कुलदीप यादव चोट के कारण अंतिम एकादश में जगह बनाने में नाकाम साबित हुए थे. चोट के कारण हार्दिक पांड्या ने उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया था. वहीं अब ऐसा माना जा रहा है कि कुलदीप यादव खुद को फिट करने में नाकाम साबित होते हैं तो ऐसे में विश्व कप 2023 (World Cup 2023)की टीम में उन्हें मौका मिलना मुश्किल होगा. कुलदीप यादव ऐसे फिरकी गेंदबाज़ हैं, जो अपनी गेंदबाज़ी से मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं.
World Cup 2023 पर मंडरा सकता है खतरा
इस बार विश्व कप 2023 (World Cup 2023)की मेज़बानी भारत कर रहा है. भारतीय पिच स्पिन विकेट के लिए जाना जाता है. ऐसे में कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए विश्व कप 2023 में अहम रोल प्ले कर सकते हैं. अगर वह बाहर होते हैं तो टीम इंडिया का 12 साल बाद विश्व विजेता बनने का सपना अधूरा रह सकता है. हालांकि वह विश्व कप 2023 से पहले फिट हा पाते हैं या नहीं. इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
कुलदीप यादव का शानदार करियर
28 साल के इस गेंदबाज़ ने टीम इंडिया के लिए अब तक शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने 8 टेस्ट मैच में 3.44 की इकॉनमी रेट के साथ 34 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा 84 वनडे मैच में उन्होंने 141 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. वहीं 29 टी-20 मैच में कुलदीप के नाम 47 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान इस गेंदबाज़ ने 6.69 के इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाज़ी की है.
यह भी पढ़ें: भारत से अचानक छिनी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की मेजबानी, अब इस देश में होगा आयोजित, चौंकाने वाली है वजह