Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली जाएगी, सीरीज़ का आगाज़ 10 दिसंबर से टी-20 मैच के साथ किया जाएगा. बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होनो वाली टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज़ के लिअ अलग-अलग टीमों के अलावा अलग कप्तान भी नियुक्त किए हैं. टी-20 के लिए सूर्यकुमार यादव, वनडे के लिए केएल राहुल, जबकि टेस्ट में रोहित शर्मा कप्तानी संभालेंगे. टीम इंडिया अभी अफ्रीका के लिए रवाना नहीं हुई है. हालांकि दौरे से पहले भारतीय टीम के एक खिलाड़ी ने सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीर भी वायरल है.
Team India के इस खिलाड़ी ने की सगाई
साउथ अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया (Team India) के लेफ्ट आर्म पेसर चेतन सकारिया ने सगाई कर ली हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट से साझा की है. उन्होंने अपने होने वाली पत्नी की तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा “एक साथ अगला कदम उठाते हुए हमने हमेशा के लिए फैसला कर लिया है.” फैंस अब उन्हें ज़िंदगी की नई पारी के लिए सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. बता दें कि चेतन सकारिया को अफ्रीका दौरे के लिए चयानित नहीं किया गया है.
साल 2021 में किया डेब्यू
टीम इंडिया में इन दिनों युवा खिलाड़ियों को भरपूर मौके दिए जा रहे हैं. साल 2021 में भी तेज गेंदबाज़ चेतन सकारिया को भारतीय टीम की ओर से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा बनाया गया था. इस दौरे पर उन्हें भारत की ओर से एक वनडे मैच, जबकि 2 टी-20 मैच में खेलने का मौका मिला. वनडे में उन्होंने 1 विकेट झटके थे, वहीं टी-20 में उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किया.
कैसा रहा है था आईपीएल 2023
गुजरात के भावनगर से आने वाले 25 साल के चेतन सकारिया इन दिनों विजय हज़ारे ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है. हालांकि उन्होंने आईपीएल 2023 में भाग लिया था. उन्होंने केवल 2 मैच खेलते हुए 3 विकेट अपने नाम किया. लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 2 विकेट, जबकि सीएसके के खिलाफ उन्होंने 1 विकेट झटके थे.
यह भी पढ़े: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा