आयरलैंड दौरे से लौटते ही संन्यास का ऐलान करेगा ये 26 साल का खिलाड़ी, टीम इंडिया पर बन चुका है बोझ

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team India bowler Avesh Khan can retire as soon as he returns from Ireland

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों वेस्टइंडीज़ दौरे पर हैं. जहां पर भारतीय टीम 2 टेस्ट और तीन वनडे सीरीज़ को अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम को इस दौरे पर 5 मैच की टी-20 सीरीज़ भी खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला 3 अगस्त से खेला जाना है. इस सीरीज़ के बाद टीम इंडिया (Team India) आयरलैंड के साथ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. लेकिन आयरलैंड सीरीज़ के लिए बीसीसीआई ने एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है, जो इस दौरे से लौटने के बाद संन्यास की घोषणा कर सकता है.

नहीं कर पाए खुद को साबित

Avesh Khan

दरअसल हम बात कर रहे हैं. आवेश खान की, जिन्हें भारतीय टीम में भरपूर मौके मिले. लेकिन वे अपनी प्रतिभा को सही ढंग से साबित नही कर पाए. आवेश खान ने भारत के लिए 5 वनडे मुकाबले खेलते हुए केवल 3 बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया है. वहीं उन्हें 13 टी-20 मैच में भी मौके मिले हैं. लेकिन उनहोंने 32.46 और 9.10 की इकॉनमी रेट के साथ केवल 13 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान वे काफी महंगे साबित हुए हैं.

कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

Avesh Khan

टीम इंडिया (Team India) आयरलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज़ का आगाज़ 18 अगस्त से करेगी. जिसका आखिरी मुकाबला 23 अगस्त से होने वाला है. इस सीरीज़ के लिए बीसीसीआई ने तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान को मौका दिया है. हालांकि उन्होंने आईपीएल 2023 में कुछ कमाल का प्रदर्शन नहीं किया था. वहीं आयरलैंड सीरीज़ में उन्हें एक बार फिर से मौका दिया जा सकता है. अगर वे इस बार अपनी प्रतिभा को साबित नहीं कर पाए तो वे संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

कैसा रहा है आवेश खान का आईपीएल 2023 करियर

Avesh Khan

टीम इंडिया (Team India)के लिए आवेश खान ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. लेकिन आईपीएल 2023 में भी आवेश खान ने निराशजनक प्रदर्शन किया था. वे लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए काफी महंगे भी साबित हुए थे. आवेश खान ने इस सीज़न कुल 9 मैच खेलते हुए केवल 8 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 35.38 की औसत और 9.76 के इकॉनमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं. हालांकि आयरलैंड सीरीज़ उनके करियर के लिए काफी अहम हो सकती है.

आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का ऐसा है स्क्वाड

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

bcci team india avesh khan IRE vs IND