चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान भेजने के लिए BCCI ने बदल दी पूरी टीम, रोहित-विराट-बुमराह को किया बाहर, इन 26 खिलाड़ियों पर लगाई मुहर

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)अगले साल पाकिस्तान में खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट के लिए BCCI ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India, Pakistan cricket team, Champions Trophy 2025, T20 World Cup, Indian Blind Cricket Team

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल पाकिस्तान में खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट के लिए BCCI ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया। भारतीय बोर्ड ने सुरक्षा और राजनीतिक कारणों का हवाला देते हुए अपनी टीम भेजने से मना कर दिया। साथ ही BCCI ने हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट कराने पर जोर दिया। BCCI के इस फैसले से पाकिस्तान बोर्ड काफी नाखुश है। लेकिन अब इस मामले के बीच एक बड़ा फैसला आया है, जिसके मुताबिक एक टीम पाकिस्तान जा सकती है

Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया

 sports ministry , team india  ,  t20 world cup  , Indian Blind Cricket Team

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए एक तरफ भारत सरकार ने BCCI को भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने की अनुमति नहीं दी है। लेकिन भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने की अनुमति मिल गई है। ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन इस साल पाकिस्तान में होगा। यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा और इसके लिए खेल मंत्रालय ने भारतीय ब्लाइंड़ क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति दे दी है।

गृह और विदेश मंत्रालय से अनुमति का इंतजार 

टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025)के दौरान पाकिस्तान दौरे की मंजूरी नहीं मिलने के बीच खेल मंत्रालय ने भारतीय ब्लाइंड़ क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति दे दी है। लेकिन गृह और विदेश मंत्रालय ने अभी तक इसे मंजूरी नहीं दी है। अगर भारत कोई टीम पाकिस्तान भेजना चाहता है तो उसे गृह और विदेश मंत्रालय से अनुमति लेनी होगी।

हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने में कुछ दिन बचे होने के बावजूद टीम को पाकिस्तान भेजा जाएगा या नहीं। इस पर अभी भी कोई स्पष्टता नहीं है। क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (सीएबीआई) के सहायक सचिव शैलेंद्र यादव के मुताबिक, सरकार ने 2018 में पाकिस्तान दौरे को मंजूरी नहीं दी थी। इसके बाद भारत ने 2023 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी की। लेकिन तब पाकिस्तानी टीम भारत में खेलने नहीं आई। 

लगातार तीन टूर्नामेंट में भारत बना चैंपियन

अब तक तीन बार दृष्टिहीन टी20 विश्व कप का आयोजन हो चुका है। तीनों ही बार भारतीय टीम चैंपियन बनी। ये तीनों टूर्नामेंट 2012, 2017 और 2022 में आयोजित किए गए थे। 2022 में बेंगलुरु में आयोजित फाइनल मैच में भारत ने बांग्लादेश को 120 रनों से हराया था। इसमें भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 277 रनों की चुनौती दी थी। लेकिन बांग्लादेश की टीम 157 रन ही बना सकी। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की 26 सदस्यीय टीम

इलूरी अजय कुमार रेड्डी, देबराज बेहरा, महाराजा शिवसुब्रमण्यम, नरेशभाई बालूभाई तुमड़ा, गुडाडप्पा सन्नानिंगप्पा अरकेरी, नीलेश यादव, संजय कुमार शाह, शौकत अली, प्रवीण कुमार शर्मा, रामबीर सिंह, जिबिन प्रकाश मेलकोट्टैयिल, वेंकटेश्वर राव डुन्ना, पंकज भुये, लोकेश, नकुल बदनायक, इरफान दीवान, सोनू सिंह रावत, दुर्गा राव टोमपाकी, सुनील रमेश, सुखराम माझी, रवि अमिति, धीननगर गोपू, निखिल बथुला, दिनेशभाई चामयदाभाई राठवा, घेवर रेबारी, गंभीर सिंह चौहान।


ये भी पढ़िए: मोहम्मद सिराज पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अचानक BGT से हुए बाहर, रिप्लेस करेगा 448 विकेट लेने वाला गेंदबाज

Champions trophy 2025 Indian blind cricket team T20 World Cup team india Pakistan Cricket Team