T20 World Cup 2021: Team India की शुरुआती हार के लिए इसे ठहराया भरत अरुण ने जिम्मेदार, माना IPL के बाद मिलना चाहिए था ब्रेक

author-image
Sonam Gupta
New Update
कोच भरत अरुण ने बताया किस रणनीति के साथ ऑक्शन में उतरेगी KKR, किन खिलाड़ियों को करेगी टार्गेट

T20 World Cup 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम अब सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है। टूर्नामेंट में Team India की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि पहले पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया। अब भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने नामीबिया के खिलाफ मैच से पूर्व संध्या पर कहा कि भारत के पहले दो मैच हारने का प्रमुख कारण टॉस था। क्योंकि टॉस जीतने वाली टीम को, विशेष रूप से दुबई की परिस्थितियों में, अनुचित लाभ मिला।

टॉस को ठहराया जिम्मेदार

Team India Team India

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की किस्मत टॉस के मामले में कम ही चमकती है। T20 World Cup 2021 में अब तक खेले गए  4 मैचों में कोहली सिर्फ 1 ही टॉस जीत सके हैं। अब Team India के बॉलिंग कोच भरत अरुण ने शुरुआती हार के लिए टॉस को जिम्मेदार ठहराया। नामिबिया के साथ होने वाले मैच से एक शाम पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच ने कहा,

 “मुझे लगता था कि इस प्रकार की परिस्थिति में टॉस का नतीजों पर ज्‍यादा फर्क नहीं पड़ेगा। यहां टॉस ने अनुचित फायदा पहुंचाया। पहली पारी में बल्‍लेबाजी और दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी में काफी अंतर है। इस प्रकार के शॉर्ट फॉर्मेट में ऐसा नहीं होना चाहिए।”

खिलाड़ियों को मिलना चाहिए था ब्रेक

Team India TEAM INDIA

COVID-19 के बाद जब से क्रिकेट की गाड़ी पटरी पर लौटी है, तब से लगातार क्रिकेट हो रहा है। भारतीय खिलाड़ी लंबे वक्त से बायो बबल के भीतर हैं और गेंदबाजी कोच का मानना है कि इससे खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावित हुआ है। हालांकि इससे पहले जसप्रीत बुमराह भी बबल को लेकर ऐसा बयान दे चुके हैं। भरत अरुण ने कहा,

“खिलाड़ी बीते छह महीने से लगातार खेल रहे हैं। वो अपने घर भी नहीं गए हैं। मुझे लगता है कि अगर टीम को आईपीएल सस्‍पेंड होने के बाद ब्रेक मिल जाता तो अच्‍छा रहता। छह महीने से टीम बबल में है। इससे फर्क पड़ता है। शायद आईपीएल और टी20 वर्ल्‍ड कप के बीच में छोटा ब्रेक मिलता तो इन लड़कों से काफी अच्‍छा प्रदर्शन लिया जा सकता था।”

ICC टी20 विश्व कप: ICC T20 World Cup 2021 Schedule | T20 World Cup Live Streaming | T20 World Cup 2021 Live Score | T20 वर्ल्ड कप Points Table | ICC World Test Championship 2021-23 | WTC Updated Points Table |

team india bharat arun T20 World Cup 2021 ICC T20 World Cup 2021 IND vs PAK