रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी हो रहे ट्रोल, बीफ खाने का लगा आरोप! देखें बिल
Published - 03 Jan 2021, 07:57 AM

Table of Contents
शनिवार से ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में अपनी लगातार गलतियों की वजह से चर्चाओं में बनी हुई है. हाल ही में जहां भारतीय क्रिकेटरों पर कोरोना प्रोटोकॉल का नियम तोड़ने का आरोप लगा था. तो वहीं अब एक और खबर ने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने वहां पर बीफ ऑर्डर किया है, जिसके बिल की एक कॉपी सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बनी हुई है.
नई मुसीबत में फंसी टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंची टीम इंडिया एक के बाद एक दिक्कतों का सामना कर रही है. एक तरफ जहां रोस्टोरेंट में खाने को लेकर रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों पर कोविड-19 के नियमों को तोड़ने का आरोप लगा है, तो वहीं अब बीफ खाने को लेकर खिलाडियों को सोशल मीडिया पर फैंस के गुस्से और ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बिल के हिसाब से इसका भुगतान भारतीय खिलाड़ियों के फैन ने किया है. जिसकी एक तस्वीर उसने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा की है. इस तस्वीर को देखने के बाद तो भारतीय क्रिकेट फैंस बुरी तरह से भड़क गए हैं, और टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
बीफ ऑर्डर करने की वजह से ट्रोल हो रही है, टीम इंडिया
इसके पीछे की बड़ी वजह यह है कि, वायरल हो रहे बिल की माने तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बीफ ऑर्डर किया था. ये एक बड़ी वजह है, जिसके बाद से ही फैंस खिलाड़ियों को ट्रोल करने में लगे हुए हैं. लेकिन इस बिल में कितनी सच्चाई है, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. यहां तक कि बीसीसीआई ने भी इस मामले पर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है. ऐसे में इस मामले पर अभी कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी.
टीम इंडिया का सामने आया वीडियो
Bc mere saamne waale table par gill pant sharma saini fuckkkkkk pic.twitter.com/yQUvdu3shF
— Navaldeep Singh (@NavalGeekSingh) January 1, 2021
नए साल की बात है, जब इस खास मौके को बेहतरीन बनाने के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए पहुंचे हुए थे. जिससे जुड़ा एक वीडियो भी इंटरनेट की सुर्खियों में बना हुआ है. कहा जा रहा है कि कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में पांचों को खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेजा गया है.
हालांकि इस पर बीसीसीआई की ओर से हाल ही में एक बयान जारी करते हुए कहा गया है कि, टीम इंडिया से जुड़ा हर खिलाड़ी यहां के प्रोटोकॉल को जानता है. किसी भी खिलाड़ी ने यहां से जुड़े नियम का उल्लंघन नहीं किया है. यह सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की तरफ से दुर्भाग्यपूर्ण कोशिश है.