बुधवार को श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को रौंदकर भारतीय टीम (IND vs SL) ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 173 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में श्रीलंका की टीम की पारी 90 रन पर ही सिमट गई और 82 हार से करारी शिकस्त झेली।
स्मृति-हरमन के बल्ले ने मचाया धमाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने शानदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी कर उन्होंने भारत की जीत की नींव रखी। हालांकि, 12.4 ओवर में स्मृति मंधाना 50 रन जड़ने के बाद रन आउट हो गई। इसके कुछ देर बाद शेफाली वर्मा चमरी अटापट्टू की गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हुई।
ये विकेट गिर जाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभालते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और 52 रन बनाकर नाबाद रही। इस बीच उन्हें जेमिमा रोड्रिग्स का साथ मिला। दोनों ने मिलकर 30 रन बनाए। अंत में ऋचा घोष ने 6 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 170 के पार पहुंचा दिया।
भारतीय गेंदबाज बने श्रीलंका के लिए काल
जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 90 रन पर समेट कर 173 रन के लक्ष्य को डिफ़ेंड किया। भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी टीम पर दबाव बनाकर शानदार प्रदर्शन दिखाया। श्रीलंकाई टीम के लिए उनके सामने टिके रहना काफी मुश्किल साबित हुआ। कविशा दिलहारी 21 रन के साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही। उनके अलावा अनुष्का संजीवनी ने 20 रन और अमा कंचना ने 19 रन का योगदान दिया। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका।
भारत ने दर्ज की शानदार जीत
विषमी गुनारत्ने बिना खाता खोले आउट हुई। चमरी अटापट्टू, सुगंधिका किमार और इनोशी प्रियदर्शिनी के बल्ले से एक-एक रन निकले। हर्षिता समराविक्रमा 3 रन ही बना सकी। जबकि नीलाक्षी डिसिल्वा और उदेशिका प्रबोधनी ने क्रमशः 8 रन और 9 रन जड़े। भारतीय टीम की ओर से अरुंधती रेड्डी और सोभना आशा ने तीन-तीन विकेट निकाली। रेणुका सिंह दो ही विकेट झटक पाई। श्रेयंका पाटिल और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट निकाली। भारत ने 82 रन से जीत दर्ज करके टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा। अब नॉकआउट में पहुंचने के लिए उसे ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ टेस्ट सीरीज से बाहर होगा पूर्व कप्तान! बोर्ड ने खुद जानकारी देकर मचाई सनसनी