IND vs NZ टेस्ट सीरीज से बाहर होगा पूर्व कप्तान! बोर्ड ने खुद जानकारी देकर मचाई सनसनी

Published - 09 Oct 2024, 11:32 AM | Updated - 09 Oct 2024, 12:55 PM

IND vs NZ
IND vs NZ टेस्ट सीरीज से बाहर होगा पूर्व कप्तान! बोर्ड ने खुद जानकारी देकर मचाई सनसनी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. इस सीरीज की शुरूआत 16 अक्टूबर से होनी है. जिसमें 1 सप्ताह से भी कम का समय बचा है. लेकिन, उससे पहले फैंस को निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट की माने तो पूर्व कप्तान इस टेस्ट सीरीज बाहर हो सकते हैं. बोर्ड जानकारी सांझा की है पहले टेस्ट में इस वजह से हिस्सा नहीं बन पाएंगे....

IND vs NZ टेस्ट सीरीज से पूर्व कप्तान हो सकते हैं बाहर

IND vs NZ

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) सीरीज शुरु होने से पहले मेहबान टीम को बड़ा झटका लगा है. जिसका खामियाजा उन्हें टेस्ट सीरीज में हार के रूप में भुगतना पड़ सकता है. दरअसल, मामला यह कि न्यूज़ीलैंड भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्सीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.

जिसमें पूर्व कप्तान केन विलियमन (kane williamson) को भी शामिल किया गया है. लेकिन, बोर्ड जानकारी देते हुए कहा कि बैंगलुरु में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

फीट नहीं पाए जाने नहीं खेल पाए बाकी 2 टेस्ट

kane williamson

केन विलियमन (kane williamson) श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उनका भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने पर संशय बना हुआ है. पहले टेस्ट का केन टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. इस बात का बोर्ड ने खुलासा कर दिया है. जबकि आगामी 2 टेस्ट मैचों में शामिल होना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा.

बता दें कि केन विलियमन की बोर्ड की निगरानी में पुनर्वास की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. अगर, वह पूरी तरह फिट पाए जाते तभी उन्हें भारत के खिलाफ बाकी 2 टेस्ट के लिए बाहर किया जा सकता है अन्यथा बिना मैच खेले ही विलियमसन को टेस्ट सीरीज से बाहर रहना पड़ सकता है जो न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका होगा.

बोर्ड ने इंजरी पर क्या कहा,

''हमें मेडिकल टीम से जो सलाह मिली है वह यह है कि केन चोट बढ़ने का जोखिम उठाने के बजाय अभी आराम करें और रिहैबिलिटेशन करें। हमें उम्मीद है कि अगर रिहैबिलिटेशन की योजना बनती है तो केन दौरे के आखिरी मैचों में उपलब्ध रह सकते हैं.''

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउथी, केन विलियमसन, विल यंग.

यह भी पढ़े: बड़ी खबर: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे Rohit Sharma? दूसरी बार बनने वाले हैं पिता

Tagged:

IND vs NZ New Zealand Kene Williamson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.