भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से आज यानि 14 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 जुलाई से शुरू होने जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया गया है। जिसमें कई चौंकाने वाले नाम टीम में शामिल किए गए हैं, इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप की तैयारी में जुटी भारतीय टीम फिलहाल अपना बेस्ट कॉमबीनेशन की तलाश में है।
लेकिन इस दिशा की ओर चयन अभी बढ़ता हुआ नजर नहीं आ रहा है, हर सीरीज के लिए चयनकर्ता एक नए खिलाड़ियों का दल तैयार कर देते हैं जिससे अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि टीम इंडिया (Team India) आखिर टी20 विश्वकप में किन 15 खिलाड़ियों के साथ जाने वाली है।
एक साथ खेलते नजर नहीं आए दिग्गज खिलाड़ी
पिछले साल टी20 विश्वकप 2021 के बाद से भारतीय टीम (Team India) ने 5 टी20 सीरीज खेली है। इस बीच खुद कप्तान रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज खिलाड़ी जैसे जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली और केएल राहुल एक भी बार प्लेइंग एलेवन में साथ नजर नहीं आया है। इन 4 खिलाड़ियों का टी20 विश्वकप की टीम में शामिल होना तय माना जा सकता है।
लेकिन परिस्थितियों के चलते इन सभी का एक साथ खेलना मुमकिन नहीं हो पाया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कब भारतीय टीम (Team India) अपनी पूरी क्षमता के साथ किसी टी20 सीरीज में खेलती हुई नजर आती है। क्योंकि किसी भी बड़े टूर्नामेंट में जाने से पहले एक टीम के कॉमबीनेशन का एक साथ खेलना जीतने की संभावना बढ़ा देता है।
अचानक खिलाड़ियों की हो रही है अदला-बदली
द्विपक्षीय सीरीज में लगातार खिलाड़ियों की अदला-बदली संशय का बीज बो रही है। उदाहरण के तौर पर रविचंद्रन अश्विन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद से टीम (Team India) का हिस्सा नहीं थे। एक अच्छा आईपीएल गुजरने के बाद भी उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में चांस नहीं दिया गया था।
इंग्लैंड दौरे पर भी उनकी लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में वापसी की सुगबुगाहट नहीं हुई। लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम (Team India) में शामिल कर दिया गया है। उनका सिलेक्शन किस बूते पर किया गया है, उसकी तस्वीर अभी साफ नहीं है। क्योंकि हाल ही में उन्होंने किसी भी घरेलू टूर्नामेंट में भी प्रदर्शन नहीं किया है।
खिलाड़ियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में
टीम इंडिया (Team India) में सिलेक्शन के अलावा टीम के साथ जुड़े हुए खिलाड़ियों की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़ा किया जा रहा है। क्योंकि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ओपनिंग करते हुए नजर आए थे, जबकि टीम के साथ ईशान किशन मौजूद थे।
जो कि पिछली सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। ऐसे में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी ईशान किशन को टीम में अपनी जगह से हाथ धोना पड़ा है। इससे टीम की रणनीति को लेकर संशय बना हुआ है कि आखिर किस पैमाने पर खिलाड़ियों के टीम में मौके निर्धारित किए जा रहे हैं।