Yuzvendra Chahal

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरें। उन्होंने टीम के लिए दो अहम विकेट चटका, भारत की मुश्किल कम कर दी है। चहल ने मैच में ऐसे दो बल्लेबाजों की विकेट ली, जिसके टीम को तलाश थी। यूजी ने इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और जो रूट को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। ये दोनों विकेट टीम के लिए काफी अहम थे।

Yuzvendra Chahal ने टीम इंडिया की मुश्किलें की कम

Yuzvendra Chahal

पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को मात देने के बाद टीम इंडिया की नजर अब दूसरे मुकाबले पर है। टीम ये मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है। टीम का दूसरा मुकाबला जीतने का सपना सकार होता नजर आ रहा है। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इंग्लैंड टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया है।

इंग्लिश टीम के स्टार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। वहीं जो रूट और जॉनी बेयरस्टो को आउट करने का काम युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने किया। इन दोनों बल्लेबाजों को आउट कर चहल ने भारत की मुश्किलें कम कर दी। इंग्लैंड की पारी 15वें ओवर में चहल ने बेयरस्टो का विकेट लिया। जॉनी को चहल (Yuzvendra Chahal) ने क्लीन बोल्ड किया। बल्लेबाज 38 रन बनाने में ही सफल रहा। जॉनी के बाद चहल ने जो रूट को आउट किया।

जो को चहल (Yuzvendra Chahal) ने टीम की पारी के 18वें ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट किया। जो ने 21 गेंदों में 11 रन ही बनाए। इनके अलावा चहल ने बेन स्टोक्स का विकेट भी अपने नाम किया। बेन स्टोक्स 23 गेंदों पर महज 21 ही रन बना पाए। बेन को भी चहल (Yuzvendra Chahal) ने इंग्लैंड की पारी के 22वें ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट किया। न्यूज लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम 105 रनों पर अपनी 5 विकेट गंवा चुकी है।