Team India के मुख्य कोच रवि शास्त्री सहित सभी सपोर्टिंग स्टाफ का कार्यकाल भी टी20 विश्व कप के साथ ही खत्म हो जाएगा। अब बीसीसीआई ने मुख्य कोच और सपोर्टिंग स्टाफ पद के लिए नए आवेदन मंगवा लिए हैं। बीसीसीआई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर हेड कोच, बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच, फील्डिंग कोच, फिजियोथेरेपिस्ट, स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच और एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर की पोस्ट के लिए आवेदन मंगवाए हैं।
टी20 विश्व कप के साथ ही समाप्त होगा कार्यकाल
भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल टी20 विश्व कप के साथ ही समाप्त हो जाएगा। मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और फील्डिंग कोच आर श्रीधर हैं। मगर अब बोर्ड नया कोचिंग स्टाफ तैयार करने की तैयारी में है, इसलिए उसने फ्रेश आवेदन मांगे हैं।
बीसीसीआई द्वारा जारी नए आवेदन करने की आखिरी तारीफ 31 अगस्त 2021 तक आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा बीसीसीआई ने एनसीए के हेड ऑफ क्रिकेट के आवेदन की तारीफ भी बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है।
राहुल द्रविड़ हेड कोच की रेस से बाहर
पिछले काफी वक्त से राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने की चर्चा चल रही थी। लेकिन चर्चा पर उस वक्त विराम लग गया, जब द्रविड़ ने NCA प्रमुख के पद के लिए दोबारा आवेदन किया। दरअसल, उनका 2 सालों का कार्यकाल खत्म हो गया था। मगर उन्होंने दोबारा अप्लाई करते हुए मंशा साफ कर दी है कि वह Team India के हेड कोच पद के लिए दिलचस्पी नहीं रखते हैं।
वहीं दूसरी ओर मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ये साफ कर दिया है कि वह टीम इंडिया के कोच पद पर नहीं रहना चाहते हैं। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होने वाला है, कि आखिर टी20 विश्व कप के बाद विराट सेना की कोचिंग की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाती है। इसके अलावा पिछली बार कोच चयन के बीच ये साफ हुआ था कि कपिल देव के नेतृत्व वाली चयन समिति स्वदेशी कोच को प्राथमिकता देंगे।