टीम इंडिया की नई कोचिंग टीम बनाने की प्रक्रिया BCCI ने की शुरु, मांगे आवेदन

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2021, BCCI

Team India के मुख्य कोच रवि शास्त्री सहित सभी सपोर्टिंग स्टाफ का कार्यकाल भी टी20 विश्व कप के साथ ही खत्म हो जाएगा। अब बीसीसीआई ने मुख्य कोच और सपोर्टिंग स्टाफ पद के लिए नए आवेदन मंगवा लिए हैं। बीसीसीआई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर हेड कोच, बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच, फील्डिंग कोच, फिजियोथेरेपिस्ट, स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच और एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर की पोस्ट के लिए आवेदन मंगवाए हैं।

टी20 विश्व कप के साथ ही समाप्त होगा कार्यकाल

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल टी20 विश्व कप के साथ ही समाप्त हो जाएगा। मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और फील्डिंग कोच आर श्रीधर हैं। मगर अब बोर्ड नया कोचिंग स्टाफ तैयार करने की तैयारी में है, इसलिए उसने फ्रेश आवेदन मांगे हैं।

बीसीसीआई द्वारा जारी नए आवेदन करने की आखिरी तारीफ 31 अगस्त 2021 तक आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा बीसीसीआई ने एनसीए के हेड ऑफ क्रिकेट के आवेदन की तारीफ भी बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है।

राहुल द्रविड़ हेड कोच की रेस से बाहर

team india

पिछले काफी वक्त से राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने की चर्चा चल रही थी। लेकिन चर्चा पर उस वक्त विराम लग गया, जब द्रविड़ ने NCA प्रमुख के पद के लिए दोबारा आवेदन किया। दरअसल, उनका 2 सालों का कार्यकाल खत्म हो गया था। मगर उन्होंने दोबारा अप्लाई करते हुए मंशा साफ कर दी है कि वह Team India के हेड कोच पद के लिए दिलचस्पी नहीं रखते हैं।

वहीं दूसरी ओर मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ये साफ कर दिया है कि वह टीम इंडिया के कोच पद पर नहीं रहना चाहते हैं। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होने वाला है, कि आखिर टी20 विश्व कप के बाद विराट सेना की कोचिंग की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाती है। इसके अलावा पिछली बार कोच चयन के बीच ये साफ हुआ था कि कपिल देव के नेतृत्व वाली चयन समिति स्वदेशी कोच को प्राथमिकता देंगे।

रवि शास्त्री बीसीसीआई टीम इंडिया राहुल द्रविड़